Hindi News
›
Himachal Pradesh
›
fight between devotees and security guard in jwalamukhi temple himachal pradesh
{"_id":"617117ba53c28a36b742d423","slug":"fight-between-devotees-and-security-guard-in-jwalamukhi-temple-himachal-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"मारपीट का वीडियो वायरल: सुरक्षाकर्मी की वर्दी फाड़ी, लहूलुहान कर्मचारी के सिर पर लगे तीन टांके","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मारपीट का वीडियो वायरल: सुरक्षाकर्मी की वर्दी फाड़ी, लहूलुहान कर्मचारी के सिर पर लगे तीन टांके
संवाद न्यूज एजेंसी, ज्वालामुखी (कांगड़ा)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Thu, 21 Oct 2021 01:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारी हंसराज की वर्दी फाड़ दी गई, लाठियों से भी उसे पीटा गया। मंदिर के एक अन्य कर्मचारी नरेश कुमार भंडारी के सिर पर चोट लगी है। उन्हें तीन टांके लगे हैं।
ज्वालामुखी मंदिर में कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के बीच कथित मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पता चला है कि श्रद्धालुओं ने प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित नियमों की न केवल उल्लंघना की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उनको घायल भी कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारी हंसराज की वर्दी फाड़ दी गई, लाठियों से भी उसे पीटा गया। हंसराज ने बताया कि मंदिर बंद करने का समय 10 बजे सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है। कुछ लोग 10:20 बजे तक मंदिर में घूमते रहे। उन्हें बार-बार बाहर जाने के लिए कहा गया, तो सुरक्षा कर्मचारियों से उलझ गए। मंदिर के एक अन्य कर्मचारी नरेश कुमार भंडारी के सिर पर चोट लगी है। उन्हें तीन टांके लगे हैं।
तहसीलदार दीनानाथ ने बताया कि 16 अक्तूबर रात 10:10 पर सुरक्षाकर्मी का फोन आया था। अवगत करवाया कि मंदिर बंद करने का समय हो चुका है और श्रद्धालु प्रांगण नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कर्मी पर किसी डंडे से भी हमला किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।