सिरमौर की फार्मा कंपनी के मालिक, उनकी पत्नी और बेटे समेत हिमाचल में मंगलवार को 24 नए कोरोना मामले आए हैं। इनमें सिरमौर में 8, कांगड़ा में 6, मंडी-हमीरपुर में 1-1, बिलासपुर दो, ऊना पांच और शिमला में केस है। प्रदेश में 21 लोग ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को सिरमौर जिले में फार्मा कंपनी के पॉजीटिव आए सात लोग हरियाणा में रह रहे हैं, जबकि एक सिरमौर के त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया है। प्रशासन ने आरिसन फार्मा नामक उद्योग को सील कर दिया है। फार्मा उद्योग में कार्यरत सराहां के बाग गांव का एक युवक कुछ दिन पहले ही संक्रमित पाया गया है। उधर कांगड़ा में 6 मामले आए हैं।
इनमें परागपुर, ढलियारा के पास खरोट बल्ला, पालमपुर के नौरा से, एक हारचक्कियां से, एक सलूणी चंबा का व्यक्ति और एक तकीपुर से शामिल है। इसके अलावा हमीरपुर के सुजानपुर का और एक मंडी के सुंदरनगर का युवक संक्रमित निकला है। मंगलवार देर रात बिलासपुर जिले में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें घुमारवीं की दिल्ली से लौटी एक महिला और पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों घुमारवीं में संस्थागत क्वारंटीन थे। उधर, ऊना जिले में दिल्ली के रेड जोन से लौटा एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि सैंपल दिल्ली में लिया गया था और युवक की रिपोर्ट भी दिल्ली से ही आई है।
बीते दिनों ऊना आए युवक की मैहतपुर बॉर्डर पर स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद उसे जिला के एक होटल में क्वारंटीन किया गया था। जानकारी के अनुसार युवक को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में दूरभाष पर सूचित किया गया। उक्त युवक की रिपोर्ट को जिला में दर्ज नहीं किया जाएगा। सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। वहीं ऊना जिले में भी पांच नए केस आए। इनमें दो और पांच साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। इसी तरह शिमला में भी एक केस आया है। मतियाना के शिलारू में क्वारंटीन दिल्ली से लौटा देहा का 36 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। संक्रमित को मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 445 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 184 मरीजों का इलाज चल रहा है। चार राज्य के बाहर शिफ्ट हो गए हैं। अब तक 245 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से पांच की मौत हुई है।
वहीं आठ मरीजों के पॉजिटिव आने पर कालाअंब की फार्मा कंपनी सील कर दी गई है। एक कोरोना संक्रमित नारायणगढ़ से एचआरटीसी की दो बसों में सफर कर अपने घर पहुंचा। इससे पहले नारायणगढ़ में उसके कोविड-19 के सैंपल लिए गए थे। इसकी रिपोर्ट जब पॉजीटिव आई तो सिरमौर प्रशासन ने उस तलाश कर सराहां कोविड स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया। इसके बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के तहत आरिसन फार्मा में कुल 41 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 33 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि आठ कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें कंपनी का मालिक, उसकी पत्नी, बेटा, सीईओ और अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कंपनी का मालिक, बेटा और पत्नी पंचकूला निवासी है, जबकि सीईओ यमुनानगर में रह रहा है। दो अन्य लोग सिढौरा से हैं। जबकि एक नारायणगढ़ में है। इनमें से सात लोग हरियाणा में ही हैं। लिहाजा, यह माइग्रेट की श्रेणी में आएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में वहां के प्रशासन ने सभी को कोविड केंद्रों में आइसोलेट कर दिया है। जबकि कालाअंब में रह रहे एक व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। वह कालाअंब में रह रहा था। उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
सिरमौर की फार्मा कंपनी के मालिक, उनकी पत्नी और बेटे समेत हिमाचल में मंगलवार को 24 नए कोरोना मामले आए हैं। इनमें सिरमौर में 8, कांगड़ा में 6, मंडी-हमीरपुर में 1-1, बिलासपुर दो, ऊना पांच और शिमला में केस है। प्रदेश में 21 लोग ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को सिरमौर जिले में फार्मा कंपनी के पॉजीटिव आए सात लोग हरियाणा में रह रहे हैं, जबकि एक सिरमौर के त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया है। प्रशासन ने आरिसन फार्मा नामक उद्योग को सील कर दिया है। फार्मा उद्योग में कार्यरत सराहां के बाग गांव का एक युवक कुछ दिन पहले ही संक्रमित पाया गया है। उधर कांगड़ा में 6 मामले आए हैं।
इनमें परागपुर, ढलियारा के पास खरोट बल्ला, पालमपुर के नौरा से, एक हारचक्कियां से, एक सलूणी चंबा का व्यक्ति और एक तकीपुर से शामिल है। इसके अलावा हमीरपुर के सुजानपुर का और एक मंडी के सुंदरनगर का युवक संक्रमित निकला है। मंगलवार देर रात बिलासपुर जिले में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें घुमारवीं की दिल्ली से लौटी एक महिला और पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों घुमारवीं में संस्थागत क्वारंटीन थे। उधर, ऊना जिले में दिल्ली के रेड जोन से लौटा एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि सैंपल दिल्ली में लिया गया था और युवक की रिपोर्ट भी दिल्ली से ही आई है।
बीते दिनों ऊना आए युवक की मैहतपुर बॉर्डर पर स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद उसे जिला के एक होटल में क्वारंटीन किया गया था। जानकारी के अनुसार युवक को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में दूरभाष पर सूचित किया गया। उक्त युवक की रिपोर्ट को जिला में दर्ज नहीं किया जाएगा। सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। वहीं ऊना जिले में भी पांच नए केस आए। इनमें दो और पांच साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। इसी तरह शिमला में भी एक केस आया है। मतियाना के शिलारू में क्वारंटीन दिल्ली से लौटा देहा का 36 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। संक्रमित को मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 445 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 184 मरीजों का इलाज चल रहा है। चार राज्य के बाहर शिफ्ट हो गए हैं। अब तक 245 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से पांच की मौत हुई है।