विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   The politics of the hot district as soon as the seat of Mohali came under the part of Akali Dal

मोहाली की सीट अकाली दल के हिस्से में आते ही गर्माई जिले की राजनीति

Mohali Bureau मोहाली ब्‍यूरो
Updated Thu, 25 Nov 2021 02:39 AM IST
The politics of the hot district as soon as the seat of Mohali came under the part of Akali Dal
मोहाली। शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी में हुई सीटों की अदला बदली से एक बार फिर वीआईपी जिले की राजनीति गर्मा गई है। हलके में अब विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला होने का आसार बन गए हैं। हालांकि कृषि कानून वापस होने के एलान से ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी उम्मीद है कि लोग चुनाव उनका साथ देंगे। अकाली दल का हलका मोहाली से उम्मीदवार कौन होगा। इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोकल नेताओं की माने तो वह चाहते हैं कि इस बारे पैराशूट से नहीं बल्कि उनके बीच में से उम्मीदवार तय किया जाए। ताकि वह सत्ताधारी दल की इस सीट को अपने पक्ष में कर पाए।

जानकारी के मुताबिक गत समय में अकाली दल और बीजेपी की दस साल सरकार रही थी। उस समय मोहाली में काफी विकास कार्य सरकार ने करवाए थे। इतना ही नहीं शिरोमणि अकाली दल ने तो उस उस समय मोहाली मॉडल पर ही पंजाब में चुनाव लड़ने का एलान किया था। हालांकि गत चुनाव में दल को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद भी दोनों दल मिलकर डटे हुए थे। लेकिन जैसे ही कृषि कानूनों के आने से शिरोमणि अकाली और भारतीय जनता पार्टी की राहे अलग हुई तो अकाली दल ने तुरंत बसपा को अपना साथी चुन लिया था। वहीं, दोनों दलों में जो सीट शेयरिंग का फार्मूला बना था। उस हिसाब से यह सीटें बसपा के खाते में चली गई थी। जिससे अकाली दल के नेता व समर्थक मायूसी थी। लेकिन वह इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहे थे। इसी बीच सूत्रों की मानें तो अकाली दल ने अपना सर्वे करवाया तो उसमें यह बात सामने आई थी कि यदि अकाली दल सीट पर चुनावी मैदान में उतरता है तो इस सीट पर मुकाबला रोमांचक हो सकता है। फिर इसी माह के शुरू में अकाली दल ने इसी बात को पुख्ता करने को लेकर अपने सर्किल प्रधानों की बैठक की थी। इसमें उनकी राय जानने की कोशिश की थी। साथ ही उन्हें कहा गया था कि किसी महिला नेता को यहां से उतारा जाए तो क्या जनता उसे पसंद करेगी। इस पर नेताओं ने हामी भरी थी। हालांकि नेताओं का कहना था कि उन्हें पैराशूटर नहीं, बल्कि लोकल नेता चाहिए। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल उक्त सीट पर कब्जा करने के लिए कई अच्छे नेता उतार चुका है। लेकिन हर बार अंतरकलह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसमें सीनियर नेता बलवंत सिंह रामूवालिया और मोहाली के डीसी रह चुके तेजिंदर पाल सिंह सिद्धू तक शामिल हैं।

क्या कहते हैं अकाली नेता
दोनों दलों में समझौते के बाद सीटों की अदला बदली हुई है। हालांकि अभी तक मोहाली के लिए अकाली दल की तरफ से उम्मीदवार तय नहीं किया गया है। पार्टी की तरफ से अच्छा नेता चुुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
- डॉ. दलजीत चीमा, शिअद के प्रवक्ता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें