सरकारी लाटरी की गैरकानूनी तरीके से बिक्री पर रोक लगाने को विभाग ने मारा छापा
संवाद न्यूज एजेंसी
जीरकपुर। पंजाब स्टेट लॉटरीज विभाग के अधिकारियों की ओर से बुधवार को शहर में गैरकानूनी तरीके से लॉटरी बेचने और /पर्ची/दड़ा-स्ट्टा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापा मारा। बता दें कि पंजाब सरकार ने ऑनलाइन लॉटरी की आड़ में लॉटरियों की गैर कानूनी बिक्री को रोकने के लिए सूबे में हर तरह की ऑनलाइन लॉटरी स्कीमों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लकी लॉटरी एजेंसी, अंशुल लॉटरी एजेंसी, रत्न लॉटरी एजेंसी और अन्य लॉटरी स्टालों पर छापा मारा गया है। वहीं, इस दौरान लॉटरी विभाग की टीम ने एजेंसियों के दस्तावेजों की जांच भी की। इन एजेंसियों के मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर वह किसी गैरकानूनी लॉटरियां/पर्ची/दड़ा-स्ट्टा आदि की बिक्री में शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।