लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Income tax department sent documents to the office after filling them in vehicles, recovered deleted data

Mohali News: आयकर विभाग ने गाड़ियों में भरकर दफ्तर भेजे दस्तावेज, डिलीट डाटा किया रिकवर

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 25 Jan 2023 02:13 AM IST
Income tax department sent documents to the office after filling them in vehicles, recovered deleted data
लालड़ू। मीरा मीट प्लांट एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड जोला खुर्द में आयकर विभाग की टीम की जांच मंगलवार को भी जारी रही। अधिकारी एक के बाद एक दस्तावेज अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं। इसके चलते प्लांट प्रबंधकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गेट पर सीआरपीएफ का सख्त पहरा होने के चलते किसी को भी गेट के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। इसमें कंप्यूटर से डिलीट हुए डाटा को विशेषज्ञों की मदद से दोबारा निकाल दिया गया है। वहीं दस्तावेजों को कब्जे में लेकर दफ्तर में पहुंचाने की तैयारी में जुटे हैं। बहुत से दस्तावेज गाड़ियों से दफ्तर मे भेज दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को रेड के समय से ही आयकर अधिकारियों ने वहां मौजूद कुछ स्टाफ सहित 16 सिक्योरिटी गार्डों को अंदर ही रोकते हुए उनके मोबाइल जब्त कर लिए थे और उन्हें गेट से बाहर नहीं जाने दिया गया। हर दो सिक्योरिटी गार्ड के साथ एक-एक अपना अधिकारी छोड़ा हुआ है ताकि वह किसी भी प्रकार की हलचल न कर सकें। वहीं, प्लांट की कुछ अस्थायी लेबर भी अंदर ही है जो भूखे प्यासे मवेशियों की देखभाल कर रही है। मवेशियों के लिए रविवार को एक ट्रॉली सूखे भूसे की और सोमवार-मंगलवार को एक ट्रॉली हरे चारे की गेट तक पहुंचाई गई है।


ट्रक ड्राइवर बोले- दूसरे शहर से ट्रक में लाए थे सामान, यही फंस गए

दूसरे शहरों से मीट प्लांट में सामान लेकर आए ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि रेड वाले दिन से ही कई ट्रकों सहित ड्राइवर अंदर फंसे हुए हैं। उनके ट्रक अंदर ही गेट के पास खाली खड़े हैं लेकिन बाहर नहीं निकाला जा रहा है। उन्हें सिर्फ ट्रक तक जाने की अनुमति मिली हुई है। वह अब रेड खत्म होने का इंतजार कर रहे है ताकि वह अपने घर वापस जा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;