संवाद न्यूज एजेंसी
बठिंडा। अपना नाम व आधार कार्ड बदलकर अदालत में लोगों की फर्जी तरीके से जमानत करवाने वाला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। अदालत के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में राजबीर कौर जेएमआईसी की अदालत ने सिविल लाइंस पुलिस को भेजी शिकायत में बताया कि अशोक कुमार, सुमित कुमार वासी परसराम नगर, नरिंदर कुमार वासी अमरीक सिंह रोड़ बठिंडा तथा पवन कुमार वासी बठिंडा ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। वे अपना नाम तथा आधार कार्ड बदलकर अदालत में लोगों की फर्जी तरीके से जमानत करवाते हैं। जब आरोपियों की वेरिफिकेशन हुई तो पता चला कि वे इससे पहले भी कई लोगों की फर्जी तरीके से जमानतें करवा चुके हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए अदालत के आदेश के बाद गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी अशोक कुमार, सुमित तथा नरिंदर कुमार को काबू कर लिया है, जबकि चौथे आरोपी पवन कुमार की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
इसी तरह एक अन्य मामले में जेएमआईसी राजबीर कौर की शिकायत पर ही थाना सिविल लाइन पुलिस ने मंगत राम वासी बीबी वाला रोड़ बठिंडा तथा राहुल कुमार वासी गोनियाना मंडी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उक्त दोनों आरोपी भी अपना नाम व आधार कार्ड बदलकर अदालत में फर्जी तरीके से लोगों की जमानत करवाते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।