लॉकडाउन के बावजूद शहर के एक अकाली नेता के बेटे ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों को पूल पार्टी दी। पार्टी का समय भी शाम को ही रखा गया और वहां कुछ दोस्त बुलाने की बजाए भीड़ एकत्र कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने के साथ शराब भी परोसी गई।
पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस के अधिकारी गांव झमट के मून वॉक रेस्तरां में पहुंच गए। पुलिस ने वहां से 54 युवकों को काबू किया। पुलिस ने अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह पम्मा के बेटे सिमरन ओबराय के साथ साथ अन्य लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज किया है।
पुलिसके अनुसार अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह पम्मा के बेटे सिमरन सिंह ओबराय का जन्मदिन था। उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की सलाह बनाई। इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर बनाया और जिन लोगों को बुलाना था उन्हें पोस्टर भेज कर निमंत्रण दिया। सूत्र बताते है कि इस पार्टी में डांसरों का भी अरेंज किया गया था। बिना इजाजत शराब भी परोसी जा रही थी। पार्टी में सभी युवक खूब डांस कर रहे थे और धुएं के छल्ले बना बना कर शराब का आनंद ले रहे थे।
पूल पार्टी में किसी को भी पूरी तरह से होश नहीं ती कि क्या हो रहा है। इस दौरान वहां से किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हो गया। इसी दौरान पुलिस को भी इसकी जानकारी मिल गई। एडीसीपी समीर वर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने वहां छापा मारा।
पुलिस ने वहां 28 बोतल शराब, पांच पेटी बियर के साथ साथ दो हुक्के भी बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी पार्टी लॉकडाउन में कैसे अरेंज हुई और रेस्तरां मालिक ने बिना इजाजत पार्टी कैसे करने दी।
लॉकडाउन के बावजूद शहर के एक अकाली नेता के बेटे ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों को पूल पार्टी दी। पार्टी का समय भी शाम को ही रखा गया और वहां कुछ दोस्त बुलाने की बजाए भीड़ एकत्र कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने के साथ शराब भी परोसी गई।
पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस के अधिकारी गांव झमट के मून वॉक रेस्तरां में पहुंच गए। पुलिस ने वहां से 54 युवकों को काबू किया। पुलिस ने अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह पम्मा के बेटे सिमरन ओबराय के साथ साथ अन्य लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज किया है।
पुलिसके अनुसार अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह पम्मा के बेटे सिमरन सिंह ओबराय का जन्मदिन था। उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की सलाह बनाई। इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर बनाया और जिन लोगों को बुलाना था उन्हें पोस्टर भेज कर निमंत्रण दिया। सूत्र बताते है कि इस पार्टी में डांसरों का भी अरेंज किया गया था। बिना इजाजत शराब भी परोसी जा रही थी। पार्टी में सभी युवक खूब डांस कर रहे थे और धुएं के छल्ले बना बना कर शराब का आनंद ले रहे थे।
पूल पार्टी में किसी को भी पूरी तरह से होश नहीं ती कि क्या हो रहा है। इस दौरान वहां से किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हो गया। इसी दौरान पुलिस को भी इसकी जानकारी मिल गई। एडीसीपी समीर वर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने वहां छापा मारा।
पुलिस ने वहां 28 बोतल शराब, पांच पेटी बियर के साथ साथ दो हुक्के भी बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी पार्टी लॉकडाउन में कैसे अरेंज हुई और रेस्तरां मालिक ने बिना इजाजत पार्टी कैसे करने दी।