आटा चक्की पर ट्रांसफार्मर लगाने को वसूले थे बीस हजार रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। विजिलेंस टीम ने आटा चक्की पर ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में बीस हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में बिजली बोर्ड (गुरुहरसहाए) के जेई को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने जेई की रिकार्डिंग व अन्य दस्तावेज सबूत के तौर पर विजिलेंस को सौंपे थे।
विजिलेंस विभाग के डीएसपी केबल कृष्ण ने बताया कि उन्हें दलीप सिंह पुत्र माहणा सिंह वासी गांव कूटी ने शिकायत दी थी कि उसने गांव मोठांवाला में आटा चक्की लगाई है। मीटर एप्लाई किया है और ट्रांसफार्मर भी लगना है। चक्की पर बिजली मीटर व ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में बिजली विभाग गुरुहरसहाए में तैनात जेई बख्शीश सिंह ने उससे बीस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित ने पांच-पांच हजार रुपये करके चार किश्तों में धनराशि दी थी। पीड़ित ने धनराशि देते हुए उक्त जेई की वीडियो तैयार कर ली थी। उसके बाद पीड़ित ने उक्त वीडियो और अन्य दस्तावेज सबूत के तौर पर मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन पर डाल दी। विजिलेंस अधिकारियों ने उक्त सबूतों के आधार पर जांच की तो सच पाई गई। मंगलवार को विजिलेंस टीम ने गुरुहरसहाए बिजली घर से जेई को गिरफ्तार किया है। थाना विजिलेंस ने उक्त जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।