- कहा, जालंधर के बैट से बनाए कई रिकॉर्ड.. लेकिन पहली बार मिला यहां आने का मिला मौका
- पंजाब सरकार की भी तारीफ, कहा- पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाना अच्छा कदम
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर खिलाड़ी क्रिस गेल मंगलवार को जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट में पहुंचे। जालंधर पहुंचने पर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान क्रिस गेल ने पंजाब, पंजाब सरकार व खेलों के प्रचार प्रसार की बात की। उन्होंने कहा कि जालंधर के बैट से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन यहां आने का पहली बार मौका मिला है।
इस दौरान क्रिस गेल ने मोहल्ला क्लीनिकों की भी तारीफ की। विधायक शीतल अंगुराल ने क्रिस गेल को बताया कि आप सरकार जल्द ही जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है। इस संबंधी तैयारियां भी की जा रही हैं, तो क्रिस गेल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है। क्रिस गेल ने कहा कि मैं पहली बार जालंधर आया हूं व मुझे यहां आकर काफी अच्छा महसूस हुआ है। जालंधर आकर खेलों से जुड़ी नई चीजों के बारे में जाना है।
जालंधर के नजदीकी शहरों में खेल चुका हूं क्रिकेट : गेल
क्रिस गेल ने कहा कि वह आईपीएल टूर्नामेंट दौरान जालंधर के नजदीकी शहरों के स्टेडियम में खेल चुके हैं। वह जब भी भारत आते थे तो सोचते थे कि इस बार स्पोर्ट्स के शहर में जरूर जाऊंगा, लेकिन समय न होने के कारण यहां नहीं आ पाए। इस बार मेरा सौभाग्य है कि मैं आज जालंधर पहुंच कर यहां की स्पोर्ट्स मार्केट देख पाया हूं। इस दौरान क्रिस गेल ने क्रिकेट का सामान बनाने वाली नामी कंपनी के प्रबंधकों से मुलाकात भी की। क्रिस गेल ने कंपनी की तरफ से बनाए जा रहे खेलों के उत्पादों प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि आगे भी कभी मौका मिला तो वह फिर से जालंधर जरूर आएंगे।