Hindi News
›
Punjab
›
Jalandhar News
›
Firing between two groups over money in Malsian outpost of Shahkot police station of Jalandhar
{"_id":"63b66d3641480d20b07a83e4","slug":"firing-between-two-groups-over-money-in-malsian-outpost-of-shahkot-police-station-of-jalandhar","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: पैसों के लेनदेन में भिड़े राजा-गिंदा गुट, फायरिंग में चार जख्मी, घटनास्थल से मिले 14 खाली कारतूस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: पैसों के लेनदेन में भिड़े राजा-गिंदा गुट, फायरिंग में चार जख्मी, घटनास्थल से मिले 14 खाली कारतूस
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 05 Jan 2023 11:55 AM IST
डीएसपी शाहकोट गुरप्रीत सिंह और थाना शाहकोट प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के 14 खाली कारतूस, दो चार और चार मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
जालंधर की सब डिवीजन शाहकोट थाना की चौकी मलसियां में पैसों को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। इसमें चार युवकों को गोलियां लगी हैं जिन्हें प्राइवेट और जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें 3 को पैरों में और 1 को पेट में गोली लगी है इसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी भाग निकले और घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल जालंधर रेफर कर दिया।
डीएसपी शाहकोट गुरप्रीत सिंह और थाना शाहकोट प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के 14 खाली कारतूस, दो चार और चार मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी गिंदा, राजा, सुरजीत, विनोद, अर्शदीप सहित 25 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है और गैंगवार के दौरान प्रयुक्त हुए हथियारों रिकवरी और फरार अज्ञात आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन को लेकर गिंदा और राजा गैंग समझौते के लिए इकट्ठा हुए थे क्योंकि इसे पहले दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। उसी के समझौते के लिए चिट्टी बेईं के पास मॉडल टाउन में दोनों गुट इकट्ठा हुए थे।
दोनों गुटों में बातचीत के दौरान फिर से तकरार हो गई हो और हाथापाई के बाद ईट-पत्थर चलने लगे। देखते देखते दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी और इस गोलीबारी में राजा गुट के प्रमुख राजविंदर निवासी बागवाला (शाहकोट) को जांघ में और गिंदा गुट के हरजिंदर निवासी मलसियां को पैर में गोलियां लगी हैं। इनके अलावा विनोद निवासी जैन कालोनी शाहकोट, अर्शदीप सिंह निवासी फखरूवाल घायल हुए हैं।
विनोद के पेट में गोली लगी, जिसकी हालत गंभीर होते देख शाहकोट से सिविल अस्पताल जालंधर रेफर कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि एक तरफ मलसियां में नगर कीर्तन निकल रहा था, वहीं पर दूसरी तरफ दो गुटों के बीच गोलियां चल रही थीं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर उसे खंगाला रही है। आरोपियों के पास से अभी कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है पुलिस जल्द ही घायलों से पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगाएगी। जो इस गैंगवार के बाद हथियार लेकर मौके से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।