लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Assistant Superintendent of Patiala Jail suspended

Punjab: पटियाला जेल का सहायक सुपरिंटेंडेंट सस्पेंड, जेल के कैदी ने प्रताड़ित करने, पैसे मांगने के लगाए थे आरोप

अमर उजाला ब्यूरो, पटियाला Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 29 Jan 2023 09:18 AM IST
सार

अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट गिल ने कहा कि सीनियर अधिकारियों ने जांच के बाद सस्पेंशन की है। बाकी जानकारी नहीं है। जेल प्रशासन को आदेश मिलते ही तुरंत इन्हें अमल में ला दिया गया है। 

सस्पेंड
सस्पेंड

विस्तार

पंजाब जेल विभाग ने पटियाला की सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल के ही एक कैदी ने आरोप लगाया था कि सहायक सुपरिंटेंडेंट ने उससे पैसों की मांग की थी। पैसे न देने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इन आरोपों की जेल विभाग के सीनियर अधिकारियों की ओर से जांच की गई, जिसमें आरोप सही साबित होने पर सहायक सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है।



पटियाला जेल के अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट हरचरन सिंह गिल ने जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि करते बताया कि इस संबंधी जेल प्रशासन को आदेश मिलते ही तुरंत इन्हें अमल में ला दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच विभाग के आला अफसरों की ओर से की गई है, इसलिए वह ज्यादा नहीं बता सकते हैं।


जानकारी के मुताबिक पटियाला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ नशे की तस्करी में 10 साल कैद की सजा काट रहे हरियाणा के जाखल निवासी एक कैदी ने शिकायत की थी। इस कैदी के खिलाफ पंजाब व हरियाणा के थानों में नशे की तस्करी के केस दर्ज हैं।

इस कैदी ने आरोप लगाया था कि जेल में उससे सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह की ओर से पैसों की मांग की जा रही है। पैसे न देने पर उसे हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। अब इस स्थिति को वह और सहन नहीं कर पा रहा है।

यहां गौरतलब है कि इससे पहले पटियाला जिले की नाभा जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट प्रभजोत सिंह के खिलाफ भी जेल में कैदियों से जबरन वसूली के आरोप लगे थे। बाद में उसके खिलाफ पटियाला पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;