उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन बदमाशों को गोली लगी है जबकि तीन फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर रही है। बदमाशों पर नागल क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाशों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया है। मौके से तीन तमंचे, सात कारतूस 315 बोर, व एक बाइक बिना नंबर की बरामद हुई है।