मेरठ में अवैध मीट फैक्टरी मामले में हाजी याकूब कुरैशी की तलाश में भावनपुर पुलिस ने अब्दुल्लापुर में हिस्ट्रीशीटर नदीम मेवाती के घर पर दबिश दी। हालांकि यहां भी याकूब और उनका परिवार नहीं मिला। वहीं, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की आरा मशीन की भी तलाशी ली। यहां तीन गाड़ियां मिलीं। पुलिस का कहना है कि याकूब के अब्दुल्लापुर में होने की सूचना मिली थी।
वहीं पिछले सप्ताह पुलिस ने दावा किया था कि हाजी याकूब की लोकेशन दिल्ली और राजस्थान में मिली है उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश जारी हैं। वहीं जांच पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ था कि कुर्की की कार्रवाई की भनक लगते ही हाजी याकूब ने अपने मेरठ आवास से गाड़ियां और अन्य सामान अपने रिश्तेदारों के यहां भिजवा दिया है। ऐसी ही एक सूचना पर सोमवार को पुलिस भावनपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची और छानबीन की। हालांकि पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
हापुड़ रोड स्थित पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी में बिना अनुमति के पैकेजिंग किए जाने को लेकर कार्रवाई चल रही है। एमडीए ने हापुड़ रोड स्थित अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड पर सील लगाई थी। एमडीए का कहना था कि 2019 में हाईकोर्ट ने सिर्फ फैक्टरी की सील खोलने का ऑर्डर दिया था न कि संचालन करने का, जबकि फैक्टरी में मीट पैकेजिंग की जा रही थी। इसी आधार पर एमडीए ने कार्रवाई की।
वहीं पिछले सप्ताह पुलिस ने दावा किया था कि हाजी याकूब की लोकेशन दिल्ली और राजस्थान में मिली है उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश जारी हैं। वहीं जांच पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ था कि कुर्की की कार्रवाई की भनक लगते ही हाजी याकूब ने अपने मेरठ आवास से गाड़ियां और अन्य सामान अपने रिश्तेदारों के यहां भिजवा दिया है। ऐसी ही एक सूचना पर सोमवार को पुलिस भावनपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची और छानबीन की। हालांकि पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
हापुड़ रोड स्थित पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी में बिना अनुमति के पैकेजिंग किए जाने को लेकर कार्रवाई चल रही है। एमडीए ने हापुड़ रोड स्थित अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड पर सील लगाई थी। एमडीए का कहना था कि 2019 में हाईकोर्ट ने सिर्फ फैक्टरी की सील खोलने का ऑर्डर दिया था न कि संचालन करने का, जबकि फैक्टरी में मीट पैकेजिंग की जा रही थी। इसी आधार पर एमडीए ने कार्रवाई की।