न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 25 Feb 2021 12:21 AM IST
करीब 50 बच्चों के साथ यौन शोषण कर इंटरनेशनल वेबसाइट में वीडियो अपलोड करने वाले हैवान सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन के छह और सहयोगियों की तलाश में सीबीआई टीम ने बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की है। प्रयागराज व चित्रकूट के कुछ सहयोगियों के नाम सीबी आई के पास हैं।
दिल्ली के एक आरोपी की रिमांड पूरी होने के बाद सीबीआई ने उसे बांदा जेल में शिफ्ट करा दिया है। इस मामले में जेई, उसकी पत्नी व तीसरे आरोपी की बांदा अदालत में 26 फरवरी को पेशी होगी। सीबीआई का दावा है कि 25 बच्चों के बयान के बाद चार्जशीट दाखिल की है।
अभी इतने ही और किशोरों की शिनाख्त हो गई है। ये किशोर चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा व हमीरपुर के हैं। सीबीआई टीम इस केस से जुडे़ दिल्ली निवासी आरोपी की रिमांड खत्म होने के बाद बांदा जेल ले जाने के पहले चित्रकूट में बुधवार को रुकी।
पांच सदस्यीय सीबीआई टीम ने दिल्ली के आरोपी के साथ शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की। इसमें चित्रकूट के दो और संदिग्धों के नाम सामने आ रहे हैं। इनके खिलाफ सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई लिस्टवार जेई के सहयोगियों की तलाश कर रही है। जिसमें दो चित्रकूट और चार प्रयागराज निवासियों के नाम हैं। गौरतलब है कि जेई की पत्नी का मायका प्रयागराज में है।
बांदा अदालत में 26 को पेशी
दिल्ली के आरोपी की नौ दिन की रिमांड पूरी होने पर सीबीआई टीम चित्रकूट से उसे बांदा जेल ले गई है। सीबीआई के सीओ अमित कुमार ने बताया कि अब तीनों आरोपी जेई रामभवन, उसकी पत्नी दुर्गावती व दिल्ली का आरोपी युवक बांदा जेल में हैं।
अगली पेशी 26 फरवरी को बांदा की अदालत में होगी। इसी मामले में सीबीआई की टीम पहले जेई रामभवन और उसकी पत्नी को भी रिमांड पर लेकर सबूत जुटा चुकी है। बांदा की अदालत में 25 बच्चों के मजिस्ट्रेटी बयान के साथ चार्जशीट भी दाखिल की है।
करीब 50 बच्चों के साथ यौन शोषण कर इंटरनेशनल वेबसाइट में वीडियो अपलोड करने वाले हैवान सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन के छह और सहयोगियों की तलाश में सीबीआई टीम ने बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की है। प्रयागराज व चित्रकूट के कुछ सहयोगियों के नाम सीबी आई के पास हैं।
दिल्ली के एक आरोपी की रिमांड पूरी होने के बाद सीबीआई ने उसे बांदा जेल में शिफ्ट करा दिया है। इस मामले में जेई, उसकी पत्नी व तीसरे आरोपी की बांदा अदालत में 26 फरवरी को पेशी होगी। सीबीआई का दावा है कि 25 बच्चों के बयान के बाद चार्जशीट दाखिल की है।
अभी इतने ही और किशोरों की शिनाख्त हो गई है। ये किशोर चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा व हमीरपुर के हैं। सीबीआई टीम इस केस से जुडे़ दिल्ली निवासी आरोपी की रिमांड खत्म होने के बाद बांदा जेल ले जाने के पहले चित्रकूट में बुधवार को रुकी।
पांच सदस्यीय सीबीआई टीम ने दिल्ली के आरोपी के साथ शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की। इसमें चित्रकूट के दो और संदिग्धों के नाम सामने आ रहे हैं। इनके खिलाफ सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई लिस्टवार जेई के सहयोगियों की तलाश कर रही है। जिसमें दो चित्रकूट और चार प्रयागराज निवासियों के नाम हैं। गौरतलब है कि जेई की पत्नी का मायका प्रयागराज में है।
बांदा अदालत में 26 को पेशी
दिल्ली के आरोपी की नौ दिन की रिमांड पूरी होने पर सीबीआई टीम चित्रकूट से उसे बांदा जेल ले गई है। सीबीआई के सीओ अमित कुमार ने बताया कि अब तीनों आरोपी जेई रामभवन, उसकी पत्नी दुर्गावती व दिल्ली का आरोपी युवक बांदा जेल में हैं।
अगली पेशी 26 फरवरी को बांदा की अदालत में होगी। इसी मामले में सीबीआई की टीम पहले जेई रामभवन और उसकी पत्नी को भी रिमांड पर लेकर सबूत जुटा चुकी है। बांदा की अदालत में 25 बच्चों के मजिस्ट्रेटी बयान के साथ चार्जशीट भी दाखिल की है।