उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मझिला थाना क्षेत्र के पांडेतारा में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां युवक के साथ बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर बौखलाए पिता ने फरसे से बेटी का सिर काट दिया और चोटी पकड़कर सिर लेकर पैदल ही थाने के लिए चल दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में ही उसे पकड़ लिया।
बेटी की गर्दन धड़ से अलग करने वाले सर्वेश के सिर पर भी दो दिन से खून सवार था। सर्वेश के मुताबिक उसने दो दिन से न तो खाना खाया और ही न पानी पिया। पहले तो वह बेटी के कथित प्रेमी को खोजता रहा, जब वह नहीं मिला तो बेटी की ही हत्या कर दी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले सर्वेश ने बेटी को परिवार के ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद युवक भाग निकला था और फिर गांव नहीं आया।
इधर सर्वेश बदहवास सा हो गया था। पूछताछ के दौरान सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो दिन से कुछ खाया-पिया नहीं और लड़के को ढूंढता रहा। लड़का नहीं मिला तो उसने बुधवार को बेटी की ही हत्या कर दी।
सर्वेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अपनी आंखों से जो कुछ देखा, वह बर्दाश्त नहीं हुआ। सर्वेश की पुत्री कक्षा 12 की छात्रा भी थी। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि सर्वेश ने अपनी पुत्री की हत्या की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच हो रही है।