PM Ujjwala Yojana Registration Process: आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। स्कीम के अंतर्गत सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करने का काम कर रही है। आज भी देश के भीतर ऐसी महिलाओं की संख्या काफी अधिक है, जो लकड़ी, उपले जैसे साधनों का इस्तेमाल करके खाना पकाने का काम करती हैं। इनका इस्तेमाल खाना पकाने के लिए करने से रसोई घरों में धुआं काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में इससे उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना को शुरू किया था। वहीं अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी कर दी गई है। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -