अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। ऐसे में जब भी कोई अंजान शख्स हमें कॉल करता है। उस दौरान हमें उसके नाम की जगह मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखाई देता है। हालांकि, आप ट्रू कॉलर जैसे थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करके उस अंजान शख्स का नाम पता कर सकते हैं, जो आपको कॉल कर रहा था। गौरतलब बात है कि ट्रू कॉलर भी कॉलर आइडेंटिटी का सटीक रिजल्ट नहीं देता है। वहीं भारत सरकार एक बेहद ही खास योजना पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत कोई भी अंजान शख्स जिसका नंबर आपने अपने मोबाइल में सेव नहीं किया है। उसकी कॉल आने पर आपको उसका नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। यह वही नाम होगा, जिस दस्तावेज के आधार पर आपने अपना मोबाइल नंबर लिया था। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -