PM Kisan Mandhan Yojana: देश में किसानों की आय में वृद्धि और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। अक्सर देखने को मिलता है कि एक उम्र के बाद किसानों के पास पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं होता है। ऐसे में बुढ़ापे में उनको आर्थिक स्तर पर कई तरह की दिक्कतें परेशान करती हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना को चला रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। देश में कई किसान इस स्कीम में आवेदन कर रहे हैं। इस स्कीम के अंतर्गत जब आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जाएगी। उसके बाद आपको हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन (सालाना 36 हजार रुपये) मिलेगी। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में विस्तार से -