बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आप वोट डालना चाहते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है,क्योंकि आज हम आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने का ऑनलाइन तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे ही नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे। आइए पूरे प्रोसेस पर डालते हैं एक नजर...
वोटर आईडी कार्ड के लिए जरूरी दस्तवेज
- जन्म प्रमाणपत्र
- 10वीं का सर्टिफिकेट
- भारतीय पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
सभी जरूरी कागजात इकट्ठा करने के बाद सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर जाएं। मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
अब फॉर्म 6 को चुनें और उसे ध्यान से भरें। ध्यान से अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का चुनाव करें और नाम, उम्र और पता जैसी जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म को भरें। फॉर्म भरने के बाद दोबारा जांच लें और फिर पेज के आखिर में सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपको लिंक के साथ एक ई-मेल मिलेगा जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड का एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपकी एप्लिकेशन को प्रोसेस होने और वोटर आईडी कार्ड जारी होने में करीब 30 दिन का समय भी लग सकता है। पोर्टल के अलावा आप वोटर हेल्पलाइन एप से भी वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।