आपने स्मार्टफोन तो बहुत देखे होंगे और आपके पास स्मार्टफोन भी होगा। आपके दोस्तों के पास भी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन होंगे। तो चलिए आज हम आपको दुनिया के 20 बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं और उनकी तस्वीरें दिखाते हैं।
1. Google Pixel
गूगल पिक्सल दुनिया के सबसे शानदार एंड्रॉयड फोन है। इसमें सबसे पहले एंड्रॉयड का अपडेट मिलता है। इसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2770 mAh की बैटरी है। इसकी कीमत $649 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 41,578 रुपये है।
2. Google Pixel XL
गूगल पिक्सल एक्सएल दुनिया का दूसरा बेस्ट स्मार्टफोन है। इसके कैमरे में फोटो को बेहतर बनाने के लिए HDR मोड दिया गया है। इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है। इसमें भी पिक्सल की तरह 1स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 3450 mAh की बैटरी है और कीमत $769 यानी करीब 49,265 रुपये है।
3. iPhone 7 Plus
आईफोन 7 प्लस का डुअल कैमरा लेंस इसे बेहतरीन फोन में शामिल करता है। इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 2900 mAh की बैटरी है। कीमत $769 करीब 49,265 रुपये है।
4. iPhone 7
आईफोन 7 ऐप्पल के अब तक के स्मार्टफोन में सबसे बेस्ट है। इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 1960 mAh की बैटरी है। कीमत $650 करीब 41676 रुपये है।