कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में अधिकतर लोग अपने घर से काम कर रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर से काम करने के दौरान डाटा खत्म हो जाता है, जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो इस समस्या को खत्म करने के लिए हम जियो, एयरटेल और वोडाफोन के कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं, जिनमें आपको रोजाना 2 जीबी से ज्यादा डाटा मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्रीपेड प्लान के बारे में...
Jio का 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा (कुल 84 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही यूजर्स जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी उपभोक्ताओं को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 एफयूपी मिनट देगी। इसके अलावा यूजर्स को जियो एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।
Airtel का 398 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल उपभोक्ताओं को इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही वह किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को प्रीमियम एप सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।
Vodafone का 558 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन यूजर्स को इस पैक में रोजाना 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही यूजर्स अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 56 दिनों की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन का एलान किया
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को जरूरी सेवाएं मिलती रहेंगी जिनमें राशन, दूध और दवा शामिल हैं। वहीं पीएम मोदी के इस एलान के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपने सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले रेलवे की सेवाएं 31 मार्च तक ही बंद थीं।