रिलायंस जियो सबसे तेजी से 5जी सर्विस रोलआउट कंपनी बन गई है। वैसे भी भारत में 5जी का रोलआउट दुनिया के किसी भी अन्य देश के मुकाबले तेजी से हो रहा है। जियो ने अब तक देश के करीब 72 शहरों में 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है। इन शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और इन शहरों के जियो यूजर्स को छह जनवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। अब जियो ने एक 5जी प्लान भी पेश किया है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। जियो के इस 5जी प्लान की कीमत महज 61 रुपये है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से...
सबसे पहले आपको बता दें कि जियो के सभी प्लान वाले यूजर्स 5जी इस्तेमाल नहीं कर सकते। पहले 239 रुपये या इससे अधिक के प्लान के साथ ही 5जी का नेटवर्क मिल रहा था लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव किया है। अब कंपनी ने नया 5जी अपग्रेड प्लान पेश किया है।
अब जियो ने 61 रुपये का एक 5जी अपग्रेड प्लान पेश किया है। यदि आपके पास 5जी फोन है, आपके इलाके में भी 5जी नेटवर्क है लेकिन आप अपने फोन में 5जी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आप यह रिचार्ज करा सकते हैं।
जियो के इस 5G अपग्रेड प्लान में 6 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान की कोई वैधता नहीं होगी यानी इसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता ही होगी। जियो का 61 रुपये वाला Jio Welcome Offer 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये प्लान के साथ काम करेगा।
दरअसल 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये वाले प्लान 5जी वेलकम ऑफर के साथ नहीं आता है। इससे अधिक कीमत वाले प्लान के साथ जियो 5जी वेलकम ऑफर मिलता है, इसलिए कम कीमत वाले प्लान के यूजर्स के लिए जियो ने 61 रुपये का 5जी अपग्रेड प्लान पेश किया है ताकि सभी यूजर्स 5जी का इस्तेमाल कर सकें।