भले ही इंडियन टेलिकॉम मार्केट में जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों का दबदबा हो, लेकिन बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज प्लान पेश करने में एयरटेल और जियो को भी पीछे छोड़ दिया है। यदि आप भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं और डाटा का कम इस्तेमाल करते हैं या सेकेंडरी सिम को चालू रखना चाहते हैं तो आपके लिए बीएसएनएल का यह सस्ता रिचार्ज बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप बीएसएनएल के कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और कॉलिंग सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको बीएसएनएल के एक खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कम खर्चे पर आपको ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे। बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 94 रुपये है। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में और इसके साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में...