स्मार्टफोन जितना स्मार्ट होगा, उसे उतने ही सिक्योरिटी अपडेट की जरूरत होगी। फिलहाल सिक्योरिटी अपडेट के लिए एपल के आईफोन का नाम पहले नंबर पर आता है। अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने कहा है कि वह अपनी कुछ गैलेक्सी स्मार्टफोन को चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। सैमसंग के इस बड़े फैसले का फायदा 2019 से अबतक लॉन्च हुए सैमसंग के करीब 40 गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट को होगा जिनमें 31 स्मार्टफोन हैं। इन सभी डिवाइस को चार सालों तक मासिक और तिमाही अपडेट मिलेगा। इस अपडेट में एंड्रॉयड ओएस का अपडेट भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग अपनी डिवाइस को महज दो सालों तक सिक्योरिटी अपडेट देता था। आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में आपका सैमसंग का स्मार्टफोन या टैबलेट है या नहीं...