अर्जेंटीना ने रविवार (18 दिसंबर) को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में फ्रांस को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। वह 36 साल बाद चैंपियन बना। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी पांचवें प्रयास में विश्व चैंपियन बने। उन्होंने फाइनल में दो गोल दागे। उनके दो गोल फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे के तीन गोल पर भारी पड़े। चैंपियन बनने के बाद मेसी के साथ-साथ अर्जेंटीना के सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया। हम आपको तस्वीरों में विश्व कप फाइनल का रोमांच दिखा रहे हैं...
मेसी की टीम अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट तक चले मुकाबले में फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था। अर्जेंटीना के लिए मेसी और एंजेल डी मारिया ने एक-एक गोल किए थे। फ्रांस के एम्बाप्पे ने दो गोल दागे थे। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम (15-15 मिनट के दो हाफ) में मेसी और एम्बाप्पे ने एक-एक गोल और किया। एक्स्ट्रा टाइम में मैच 3-3 की बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला हुआ।
इस जीत के बाद मेसी ने जमकर जश्न मनाया। अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर लेकर मैदान का चक्कर लगाया। इसे देखकर फैंस को डिएगो माराडोना की याद आ गई। 1986 में जब अर्जेंटीना विश्व कप जीता था तब भी खिलाड़ियों माराडोना को कंधे पर लेकर घुमाया था।
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच को देखने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचे। उनके साथ स्वीडन के दिग्गज खिलाड़ी ज्लातन इब्राहिमोविच और फ्रांस के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा भी दिखाई दिए।
भारत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी फीफा विश्व कप फाइनल देखने कतर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण भी किया। दीपिका पादुकोण के साथ स्पेन के पूर्व कप्तान और 2010 में ट्रॉफी उठाने वाले इकर कैसियास भी मौजूद थे।