भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चेहली में हुए एचआरटीसी बस हादसे से चंबा जिले में रंगों का पर्व फीका पड़ गया। लोगों की होली की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। होली पर्व की अपनों संग खुशियां मनाने के लिए चंडीगढ़ से लौट रहे बस में सवार लोगों ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि बीच रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है।