Rajasthan Political Crisis: मैडम! जो हुआ बहुत दुखद है, मैं भी बहुत दुखी और आहत हूं। ये माफीनामा लेकर कल यानी गुरुवार को अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकत की। तभी से ही अशोक गहलोत का माफीनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस माफीनामे की साफ तस्वीर भी सामने आ गई है। जिसके बाद खुलासा हुआ कि जिसे माफीनामा समझा जा रहा था, उस पर सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर बातें लिखी हुईं थी। एक अखबार के फोटोग्राफर ने यह तस्वीर ली है। आइए जानते हैं कि उस कागज पर क्या क्या लिखा है?
सबसे पहले पूरा मामला जान लीजिए
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना बीते कई दिनों से थी। रविवार को जयपुर में विधायकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रदेश के नए सीएम का नाम तय होना था। इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर जयपुर भेजा था। बैठक से पहले गहलोत गुट के विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने का खुलकर विरोध किया। करीब 92 विधायकों ने सीपी जोशी को इस्तीफे भी सौंप दिए। गहलोत गुट के विधायकों के विरोध को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना। अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की रिपोर्ट पर गहलोत के करीबी तीन नेताओं को नोटिस भी दिए गए। कल गुरुवार को गहलोत सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे इस दौरान उनके हाथ में कुछ कागज थे। पहले इसे माफीनामा बताया गया, लेकिन अब उसकी साफ तस्वीर सामने आने पर पता चला कि उसमें सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उस कागज में पायलट गुट पर गुंडागर्दी करने और भाजपा से मिलीभगत करने से लेकर पार्टी छोड़ने तक का जिक्र किया गया है।
सबसे पहले पूरा मामला जान लीजिए
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना बीते कई दिनों से थी। रविवार को जयपुर में विधायकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रदेश के नए सीएम का नाम तय होना था। इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर जयपुर भेजा था। बैठक से पहले गहलोत गुट के विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने का खुलकर विरोध किया। करीब 92 विधायकों ने सीपी जोशी को इस्तीफे भी सौंप दिए। गहलोत गुट के विधायकों के विरोध को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना। अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की रिपोर्ट पर गहलोत के करीबी तीन नेताओं को नोटिस भी दिए गए। कल गुरुवार को गहलोत सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे इस दौरान उनके हाथ में कुछ कागज थे। पहले इसे माफीनामा बताया गया, लेकिन अब उसकी साफ तस्वीर सामने आने पर पता चला कि उसमें सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उस कागज में पायलट गुट पर गुंडागर्दी करने और भाजपा से मिलीभगत करने से लेकर पार्टी छोड़ने तक का जिक्र किया गया है।