मध्यप्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बात को गंभीरता से लेते हुए कुछ ही महीनों की मेहनत में 32 किलो वजन कम कर लिया है। अनिल फिरोजिया का वजन 132 किलो तक पहुंच गया था, लेकिन अब फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़कर वह खुद की सेहत का ध्यान रख रहे हैं और नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए उन्होंने अपना वजन कम कर 93 किलो कर लिया है।
प्रति किलो वजन कम करने पर मिलेंगे 1000 करोड़
दरअसल बीजेपी सांसद को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जून में प्रति किलो वजन कम करने पर एक हजार करोड़ रुपये देने का वादा किया था। सांसद अनिल फिरोजिया ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और वजन कम करने की ठानी। सांसद अब तक क्षेत्र के विकास के लिए 32 किलो वजन कम कर चुके हैं, वहीं अपने वादे के अनुसार केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए करीब 23 सौ करोड़ की विकास योजनाओं को मंजूरी की सौगात दी है।