मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मंगलवार रात एक दलित की बरात पर पथराव करने वाले आरोपियों के घरों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाए। दरअसल राजगढ़ जिले के जीरापुर माताजी मोहल्ले में विशेष समुदाय के लोगों ने मंगलवार रात दलित दूल्हे के जुलूस पर हमला बोला था और बैंड व ढोल बन्द कराने की बात पर जमकर मारपीट की थी। उपद्रवियों ने बरात पर पथराव भी किया था। घटना में दलित समाज के चार बराती बुरी तरह घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर जीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया था। पथराव और मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
दरअसल जीरापुर के माताजी मोहल्ले में रहने वाले मदनलाल मालवीय की बेटी अंजू की शादी थी, मंगलवार को आगर जिले के सुसनेर से दूल्हा लक्की चौहान की बरात जीरापुर आई थी। जहां रात करीब 12 बजे घोड़ी पर सवार दूल्हा और बरात का जुलूस निकल रहा था। मदनलाल मालवीय का परिवार बरात के स्वागत में घर के बाहर खड़ा था।
घर से बरात कुछ ही दूरी पर थी जहां बराती डांस कर रहे थे, उसी दौरान जब बरात माता जी मोहल्ले में स्थित मस्जिद के सामने से निकली जहां कुछ लोगों ने बरात के ढोल और बैंड बन्द करवा दिए, क्योंकि लोगों का कहना है कि मस्जिद के आगे बैंड ओर ढोल को बजाने नही दिया जाता है, बैंड और ढोल के साथ बरात माता जी मन्दिर के सामने पहुंची जहां ढोल बजाने पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए,ढोल वाले युवक की पिटाई कर दी, उसके बाद हंगामा हो गया और धर्म विशेष के कुछ उपद्रवियों ने बरात कर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें 4 बराती गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जीरापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हंगामे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रात में ही 6 लोगों पर नामजद मामला दर्ज कर हिरासत में लिया था। पथराव और हंगामे ने मदनलाल मालवीय की बेटी की शादी खराब कर दी। शादी में आये मेहमान बिना खाना खाएं भाग निकले, जिससे खाना खराब हो गया, और चंद लोगों की मौजूदगी में मदनलाल ने अपनी बेटी की शादी की। हालांकि दलित समाज की शादी में हंगामा कर पथराव करने वाले लोगों की तस्वीरें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिनके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की थी। सीसीटीवी कैमरे में 1 दर्जन से अधिक लोग पथराव करते दिख रहे हैं।