लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

दस साल के सिद्धम ले रहे दीक्षा: पांच साल की उम्र में जागा था वैराग्य, दीक्षा देने 600 किमी चलकर इंदौर पहुंचे संत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: चंद्रप्रकाश शर्मा Updated Mon, 09 May 2022 06:13 PM IST
सिद्धम जैन
1 of 3
उसकी उम्र है महज दस साल मगर इस उम्र में संसार से विरक्ति हो गई। जिस उम्र में बच्चे खूब मस्ती करते हैं। खेलते-कूदते हैं उस उम्र में यह बालक दीक्षा ले रहा है। पांच साल पहले बालक के मन में वैराग्य का भाव जागा था जो अब पूरा हो रहा है। दीक्षा देने के लिए संतगण 600 किमी पैदल चलकर इंदौर पहुंचे हैं।
इंदौर में संतों का हुआ मंगल प्रवेश
2 of 3
विज्ञापन

संसार से विरक्त होकर वैराग्य पथ पर चलने वाले इस बालक का नाम है सिद्धम जैन, जिसकी आयु है महज दस साल। सिद्धम आलीराजपुर के बोरी का निवासी है। इसके लिए इंदौर में बड़ा आयोजन हो रहा है। श्वेताम्बर जैन समाज के आचार्य जिनचंद्रसागर सुरेश्वरजी महाराज के नेतृत्व 20 प्रमुख संत इंदौर पहुंचे हैं। ये सभी संत एक 10 वर्षीय बालक सिद्धम जैन को दीक्षा देने के लिए भीषण गर्मी में 600 किमी का पैदल सफर तय कर इंदौर आए हैं। संतगणों के आगमन के साथ ही इंदौर में आठ दिनी दीक्षांत समारोह का आयोजन शुरू हो गया। आयोजन के सूत्रधार नवकार परिवार के प्रवीण गुरुजी, महेंद्र गुरुजी, सोमिल कोठारी ने बताया कि 10 वर्षीय बालक सिद्धम जैन अब सांसारिक जीवन से विरक्त होकर वीर पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। सर्व वीर की शपथ लेकर मोक्ष मंजिल की ओर प्रस्थान करते हुए इस बालक का भव्य दीक्षांत समारोह शहर में आयोजित किया गया है। इसके साथ ही साध्वी मेघवर्षा श्रीजी अपने साथ-साथ साथियों का मंडल लेकर नगर प्रवेश कर रही हैं।

600 किमी चलकर इंदौर पहुंचे  संत
रविवार को जैन समाज के इन सभी 20 प्रमुख संतों का नगर प्रवेश कालानी नगर जैन मंदिर में हुआ। ये सभी संत मंडल गुजरात से 600 किलोमीटर का विहार करते हुए आए हैं। इन संतो को पैदल चलकर इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए इंदौर आने में 1 महीने का वक्त लगा है। इस अवधि के दौरान मार्ग में आने वाले सभी नगर, गांवों के नागरिकों को संतो के दर्शन और उनके आशीर्वचन का लाभ मिला है। समारोह की शुरुआत संत मंडल की भव्य अगवानी के बाद कालानी नगर के उपाश्रय में संत मंडल के प्रवचन शुरू हुए। रविवार शाम को इस दीक्षा महोत्सव की जानकारी जन-जन को देने के लिए जैन समाज द्वारा पहली बार पारिवारिक बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस बाइक रैली में जैन समाज की धर्म पताका को फहराते हुए 200 बाइक सवार कालानी नगर निकले और तिलक नगर तक पहुंचे। शहर के विभिन्न मार्गों से इस बाइक यात्रा के गुजरने के साथ ही जन-जन को इस दीक्षांत समारोह का संदेश पहुंचाया गया। बालक सिद्धम जैन भी इस बाइक रैली में शामिल हुआ। उसके साथ ही सांसारिक जीवन की उसकी माता प्रियंका जैन और पिता मनीष जैन भी रैली में शामिल थे। 
 
विज्ञापन
समाजजनों ने की संतों की अगवानी
3 of 3

14 मई को मुख्य समारोह, 15 को नामकरण
समाजजनों के मुताबिक आठ दिवसीय समारोह के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में स्थित अलग-अलग उपाश्रय में पूज्य साधु मंडल पहुंचकर जन-जन को आशीर्वचन देंगे। दीक्षांत का मुख्य समारोह बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स पर 14 मई को होगा। इसके बाद 15 मई को दीक्षा नवकार वाटिका हिंकारगिरी में दी जाएगी। उसी दिन साधु मंडल के द्वारा नव दीक्षित बालक का नव नामकरण भी किया जाएगा। बताया गया कि सिद्धम को पांच वर्ष की आयु में इंदौर में वैराग्य की राह पर चलने की प्रेरणा मिली थी और यह इच्छा इंदौर में पूरी हो रही है। वे पांच साल पहले झाबुआ से इंदौर आचार्य के चातुर्मास में आए थे। इस दौरान उन्होंने वैराग्य की इच्छा जताई थी।
 
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;