यूं तो प्रेम के इजहार को किसी दिन की बंदिश में नहीं रखा जा सकता, फिर भी हर किसी को खासकर युवाओं को सालभर वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है। बुधवार को रोज डे के साथ इसका आगाज हो गया है। ये दिन है अपने खास को लाल, गुलाबी और पीले रंग के गुलाब देकर प्यार व दोस्ती के इजहार करने का।