इंतजार की घड़ियां हुईं पूरी और चुन ली गईं मिसेज उत्तर प्रदेश। वो भी एक नहीं बल्कि दो। सिल्वर और गोल्डन कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिता में आयु वर्ग के हिसाब से विजेता का चयन हुआ। साड़ी और ईवनिंग गाउन राउंड के बाद जजों के कठिन सवालों का बेबाकी और आत्मविश्वास के साथ जवाब देने वाली स्मिता वर्दी को गोल्डन कैटेगरी में और अपर्णा सिंह को सिल्वर कैटेगरी में विजेता चुना गया।
लखनऊ के होटल रमाडा में आयोजित प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने शिरकत की। यह आयोजन मधुकमल मोशन पिक्चर्स की ओर से किया गया, जिसमें अमर उजाला मीडिया पार्टनर था।
प्रतिभागियों को हर कसौटी पर कसने के लिए, विजेता का फैसला करने के लिए बतौर निर्णायक मौजूद रहीं मिसेज वर्ल्ड 2001 डॉ. अदिति गोवित्रिकर, मिस इंडिया 2020 रनर अप मान्या सिंह और अभिनेत्री चित्राशी रावत, आरजे राशि और अजेश जायसवाल।
आयोजक कंपनी मधुकमल मोशन पिक्चर्स की एमडी रश्मि डाके, डायरेक्टर मेहर अभिषेक वर्मा, इंटरनेशनल ग्रूमर पूजा सिंह शामिल रहे।
लखनऊ के होटल रमाडा में आयोजित प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने शिरकत की। यह आयोजन मधुकमल मोशन पिक्चर्स की ओर से किया गया, जिसमें अमर उजाला मीडिया पार्टनर था।
प्रतिभागियों को हर कसौटी पर कसने के लिए, विजेता का फैसला करने के लिए बतौर निर्णायक मौजूद रहीं मिसेज वर्ल्ड 2001 डॉ. अदिति गोवित्रिकर, मिस इंडिया 2020 रनर अप मान्या सिंह और अभिनेत्री चित्राशी रावत, आरजे राशि और अजेश जायसवाल।
आयोजक कंपनी मधुकमल मोशन पिक्चर्स की एमडी रश्मि डाके, डायरेक्टर मेहर अभिषेक वर्मा, इंटरनेशनल ग्रूमर पूजा सिंह शामिल रहे।