शारजाह में फंसे 182 यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से वापस लखनऊ लाए गए। रात करीब 9 बजे फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट पहुंची, जहां यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। उनके लगेज को भी सैनिटाइज किया गया और उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया। जहां उनकी आगे की जांचें भी होंगी। वतन वापसी पर कई यात्री भावुक हो गए और अपनी धरती को चूम लिया।