अगर आपसे कोई फेसबुक और व्हाट्एसएप के जरिये आपके क्षेत्र या सैन्य क्षेत्र की कोई जानकारी मांगता है, तो फौरन इसकी सूचना यूपी एटीएस को दें। यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9792103038 और ईमेल आईडी
[email protected] जारी किया। इस पर जानकारी देने वालों का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा और आईडी की जांच की जाएगी।