यूपी के चुनावी मौसम में राजनीतिक पार्टियों पर बन रहे तरह-तरह के स्पूफ के बीच शाहरुख खान की हिट फिल्म रईस पर बना एक वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल है। ये एनिमेशन वीडियो फैजान सिद्दीकी ने बनाया है जिसमें रईस फिल्म के किरदारों पर अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी, शिवपाल, राहुल, प्रियंका और डिंपल की मजेदार बातचीत दिखाई गई है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें रईस फिल्म के जो डायलॉग डाले गए हैं उन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे कि क्या वाकई में ये स्पूफ है? देखें आगे...
(ये वीडियो हम तक भी सोशल मीडिया के जरिए पहुंचा है, इसको दिखाने का मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना या मजाक उड़ाना नहीं है)
वीडियो की शुरुआत में अखिलेश रईस फिल्म का चर्चित डायलॉग, ‘अम्मी जान कहती थीं...’ बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं पीएम मोदी फिल्म के डायलॉग से उनका जवाब देते दिख रहे हैं। यादव परिवार के झगड़े और यूपी के चुनाव को देखते हुए इन डायलॉग्स को बेहद करीने से फिट किया गया है जो बहुत मनोरंजक हैं। (आगे स्लाइड्स में देखें वीडियो)
वीडियो में मोदी के साथ वॉयस ओवर दिखाई देता है, ‘ज्यादा ऊंचा मत उड़ कट जाएगा’ वहीं अखिलेश के साथ वॉइसओवर आता है, ‘अगर कटने का डर होता तो पतंग नहीं चढ़ाता फिरकी पकड़ता’।
वीडियो में बीच-बीच में अखिलेश की तरफदारी भी की गई है जैसे नीचे टिकर चलता है कि ऑफिस से आकर सबसे पहले अखिलेश बच्चों का हाल लेते हैं। साथ ही उनकी एम्बुलेंस और लैपटॉप जैसी योजनाओं का प्रचार भी किया गया है। वही शिवपाल वाला हिस्सा भी मजेदार है।
वीडियो में राहुल और अखिलेश को गले लगते दिखाया गया है, इसमें उनके बच्चों की भी झलक है। वहीं रामगोपाल यादव, प्रियंका गांधी भी नजर आ रही हैं।