लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Rose Day 2023: किसी को देना है गुलाब तो सही रंग का करें चयन, हर रंग के फूल का होता है खास मतलब

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 07 Feb 2023 12:08 AM IST
Rose Day 2023 Types of Roses and Their Meaning Full Details in Hindi
1 of 7
Rose Day 2023: मुहब्बत का महीना है। इस महीने यानी फरवरी में वैलेंटाइन सप्ताह मनाया जाता है। वैलेंटाइन सप्ताह को प्यार करने वालों का उत्सव होता हैं। वैलेंटाइन सात दिन का पर्व होता है, जिसका हर दिन प्यार के इम्तिहान की तरह होता है। सात फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाते हैं। पहले दिन यानी सात फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। गुलाब को प्यार और अन्य भावनाएं जाहिर करने का प्रतीक माना जाता है। जब आप किसी से प्यार करते हैं और उनके अपने इश्क का इजहार करना चाहते हैं तो लाल गुलाब देकर इशारों में इस बातो जाहिर कर देते हैं। लाल रंग प्यार का प्रतीक है और लाल गुलाब दोनों लोगों के बीच इश्क को दर्शाता है। हालांकि अगर आप किसी को पसंद करते हैं और पसंद को प्यार में बदलने का वक्त चाहते हैं, तो उन्हें लाल गुलाब नहीं बल्कि किसी अन्य रंग का गुलाब देना चाहिए। इसी तरह अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब देते हैं लेकिन अगर पहले से ही कोई दोस्त है और उसे गुलाब देकर ये बताना चाहते है कि आप दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है, तो पीला नहीं बल्कि दूसरे रंग का गुलाब दिया जाता है। क्या आपको इस बारे में जानकारी है? अगर नहीं है तो आइए जानते हैं हर रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है और किसे कौन से रंग का गुलाब रोज डे पर दिया जाना चाहिए।
Rose Day 2023 Types of Roses and Their Meaning Full Details in Hindi
2 of 7
विज्ञापन
लाल गुलाब

लाल रंग प्यार का प्रतीक है। शादीशुदा महिलाओं के लिए उनके सुहाग का प्रतीक है। पति की लंबी आयु को दर्शाता है। रोज डे पर लाल गुलाब देकर भी आप प्यार की इसी भावना को जाहिर कर सकते हैं। लाल गुलाब आपके प्यार की गहराई को पार्टनर के सामने दर्शाता है। आप किसी को लाल गुलाब देकर बिना शब्दों के इजहार ए मुहब्बत कर सकते हैं।
विज्ञापन
Rose Day 2023 Types of Roses and Their Meaning Full Details in Hindi
3 of 7
गुलाबी गुलाब

पिंक यानी गुलाबी रंग का गुलाब देखने में जितना प्यारा होता है, उतना ही खास इस रंग का अर्थ है। गुलाबी रंग का गुलाब आप अपने जीवन में किसी खास शख्स को दे सकते हैं। जीवन में आप जिस भी रिश्ते को महत्वपूर्ण मानते हैं, उसे इसकी गहराई का अहसास दिलाने या उनकी अहमियत को जाहिर करने के लिए गुलाबी गुलाब दे सकते हैं। पिंक रंग का गुलाब अक्सर लोग अपने बेस्ट फ्रेंड को देते हैं और दोस्ती को अधिक गहरा करना चाहते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी को धन्यवाद बोलना चाहते हैं तो भी पिंक गुलाब दे सकते हैं।
Rose Day 2023 Types of Roses and Their Meaning Full Details in Hindi
4 of 7
विज्ञापन
पीला गुलाब

पीले रंग के गुलाब को दोस्ती का प्रतीक मानते हैं। अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उन्हें पीला गुलाब तोहफे में दें। इसका शाब्दिक अर्थ होगा- क्या मुझसे दोस्ती करोगे? अगर साथी आपके गुलाब को मंजूर कर लेता है तो समझिए उसने आपकी दोस्ती को स्वीकार कर लिया और अब दोनों दोस्ती के रिश्ते में आ गए हैं। यहां से दोस्ती की नई शुरुआत होती है। पीला गुलाब किसी रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है। दरअसल कोई भी रिश्ता मजबूत तब होता है, जब उसमें मैत्रीपूर्ण भावनाएं शामिल हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rose Day 2023 Types of Roses and Their Meaning Full Details in Hindi
5 of 7
विज्ञापन
नारंगी गुलाब

नारंगी यानी ऑरेंज रंग का गुलाब भी आकर्षण का प्रतीक है। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उनके साथ अपने रिश्ते को दोस्ती से एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं तो नारंगी रंग का गुलाब दें। इस रंग का गुलाब देकर आप सामने वाले को बता सकते हैं कि आप उन्हें पसंद करते हैं। उन्हें समझना चाहते हैं और आप दोनों के रिश्ते को अधिक वक्त देना चाहते हैं। किसी को इज्जत देने के लिए भी नारंगी गुलाब दिया जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed