Valentine Day 2023 : प्यार का महीना फरवरी चल रहा है। इस महीने में वैलेंटाइन सप्ताह मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है। वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अधिकतर युवा उत्साहित रहते हैं। लोग अपने क्रश, पार्टनर या पति-पत्नी के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं। वहीं जो लोग रिलेशनशिप में नहीं होते, वह भी वैलेंटाइन डे पर किसी साथी की ख्वाहिश रखते हैं। लोग अपने क्रश या दोस्त से दिल की बात कहकर उनके साथ रिलेशनशिप में आने की कोशिश करते हैं। हालांकि जिन लोगों को ब्रेकअप हो गया है और वह सिंगल हैं, उन्हें इस प्यार के महीने में अपने एक्स की याद तो जरूर आ रही होगी। कई बार गुस्से में ब्रेकअप के बाद लोग पछतावा करते हैं और पार्टनर को जिंदगी में वापस चाहते हैं। वैलेंटाइन सप्ताह ऐसे लोगों को भी दोबारा अपने रिश्ते सुधारने का मौका देता है। ब्रेकअप के बाद एक्स से पैच अप करना हो तो कुछ आसान से टिप्स अपना सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर आप अकेले नहीं होंगे, खोया हुआ प्यार आपको वापस मिल जाएगा।
प्यारा सा संदेश भेजें
एक्स से ब्रेकअप के बाद दोबारा उन्हें अपने जीवन में चाहते हैं तो आप उन्हें प्यार भरा संदेश भेज सकते हैं। आपके संदेश में गिले-शिकवे या शिकायत न हों, बल्कि आप खुद की गलती मान सकते हैं। ब्रेकअप के बाद उनकी अहमियत आपको समझ आ गई है, इस बात का जिक्र कर सकते हैं। उनकी हाल खबर पूछ सकते हैं। कुछ प्यारा सा लिखकर उन्हें कार्ड या मैसेज के जरिए भेज सकते हैं। उतावलापन न दिखाएं, पर हर दिन एक मैसेज, एक्स को भी आपकी याद दिलाएगा।
आमने सामने बात करें
अगर एक्स आपके संदेशों का जवाब दे तो उनसे मिलकर बात करने को कहें। आमने सामने बात करने से कई गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। मिलने के लिए दबाव न बनाएं। उन्हें बस गंभीरता से बताएं कि आप उनसे मिलना चाहते हैं। अगर वह आपसे मिलने आएं तो एक्स को सहज महसूस कराएं। उनके लिए गुलाब का फूल या कोई तोहफा लेकर जा सकते हैं। आमने सामने बैठकर बातें करें।
पुराने विवादों को सुलझाएं
आप दोनों का ब्रेकअप जिन कारणों से हुआ, उसे सुलझाने की कोशिश करें। पार्टनर को ब्लेम करने के बजाय उन्हें अहसास दिलाएं कि आप उनके साथ रहना चाहते हैं। उनकी राय जानें और अगर एक्स भी आपको याद करता है तो मिलकर कोई रास्ता निकालें। दोबारा वो गलतियां न करने का भरोसा दिलाएं, जिस कारण आप दोनों के बीच विवाद होते हैं। पुराने विवाद हल होने पर ही ब्रेकअप के बाद एक्स से पैच अप किया जा सकता है।
प्यार से बात करें
ध्यान रखें कि एक्स से बात करते समय सोच समझकर बात करें। अधिक उत्साह या हड़बड़ाहट में ऐसा कुछ न कहें तो एक्स को बुरा लगे। अपशब्द या उनकी गलती निकालने वाली बात न करें। एक्स से प्यार से बात करें और उन्हें अपने दिल की भावना बताएं। उनसे कहें कि इस रिश्ते को एक चांस देना चाहते हैं, अगर वह तैयार हैं तो ठीक, पर अगर एक्स मना करे तो उसपर गुस्सा न करें। दबाव न बनाएं। हो सकता है कि उन्हें सोचने के लिए वक्त चाहिए हो लेकिन अगर आप उनपर दबाव बनाएंगे तो वह आपके साथ पैचअप नहीं कर पाएंगी।