लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

सेहत की बात: हाथों-पैरों में झुनझुनी और अक्सर रहती है थकान-कमजोरी? कहीं आपमें विटामिन B6 की कमी तो नहीं?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 29 Nov 2022 04:38 PM IST
vitamin b6 deficiency and its symptoms, tips to prevent it in hindi
1 of 5
शरीर को बेहतर ढंग से काम करते रहने के लिए कई प्रकार के विटामिन्स, खनिजों और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की आवश्यकता होती है। इनमें होने वाली कमी के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम हो सकता है। शरीर के लिए आवश्यक ज्यादातर पोषक तत्व हमें भोजन के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो जाते हैं, हालांकि यदि आहार की पौष्टिकता ठीक नहीं है तो इन तत्वों की कमी का भी जोखिम हो सकता है। इस लेख में हम शरीर में विटामिन बी6 की कमी और शरीर पर इसके होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

अधिकांश लोगों को अपने आहार से शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में बी6 मिल जाता है, हालांकि यदि आपमें अन्य बी कॉम्प्लेक्स की कमी है तो  विटामिन बी6 की भी कमी होने का जोखिम हो सकता है। लिवर, किडनी, पाचन या ऑटोइम्यून बीमारी वाले लोगों के साथ-साथ धूम्रपान-शराब का अधिक सेवन करने वालों, मोटापे के शिकार लोगों और गर्भवती महिलाओं  में विटामिन बी6 की कमी अधिक देखी गई है।

विटामिन B6 में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, इसका मतलब है कि यह हृदय रोग और कैंसर जैसी क्रोनिक स्थितियों को रोकने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कि इस विटामिन की शरीर में कमी हो जाने के किस प्रकार के लक्षण हो सकते हैं?
vitamin b6 deficiency and its symptoms, tips to prevent it in hindi
2 of 5
विज्ञापन
हाथों-पैरों में झुनझुनी और दर्द का बन सकती है कारण

शोधकर्ताओं ने पाया कि विटामिन बी6 की कमी तंत्रिकाओं में क्षति का कारण हो सकती है जिसे पेरीफेरल न्यूरोपैथी भी कहा जाता है। इस तरह की दिक्कतों के कारण आपके हाथों-पैरों में जलन, दर्द और झुनझुनी जैसी समस्या हो सकती है। कुछ लोगों को ऐसे लग सकता है जैसे पैरों में सुई चुभ रही हो। तंत्रिकाओं में होने वाली क्षति के परिणामस्वरूप संतुलन की समस्या और चलने में कठिनाई भी हो सकती है।
विज्ञापन
vitamin b6 deficiency and its symptoms, tips to prevent it in hindi
3 of 5
अक्सर बनी रहती है कमजोरी की दिक्कत

विटामिन बी6 की कमी से आप असामान्य रूप से थकान और सुस्ती भी महसूस कर सकते हैं। असल में हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने में भी विटामिन बी6 की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद प्रोटीन है जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने में मदद करता है। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण कोशिकाओं को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे आप थका हुआ और कमजोर महसूस कर सकते हैं।
vitamin b6 deficiency and its symptoms, tips to prevent it in hindi
4 of 5
विज्ञापन
होठों का फटना और सूखना

विटामिन बी6 की कमी के परिणामस्वरूप होठों से संबंधित भी कई तरह की दिक्कतें बनी रह सकती हैं, जिसमें मुंह के कोनों पर जलन, घाव, होठों में सूजन और सूखने की समस्या हो सकती है। होठों के फटने और खून आने के कारण संक्रमण का भी खतरा रहता है। विटामिन या पूरक से भरपूर खाद्य पदार्थों के साथ B6 की कमी को ठीक करने से ये लक्षण दूर हो सकते हैं। इस तरह के संकेतों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
vitamin b6 deficiency and its symptoms, tips to prevent it in hindi
5 of 5
विज्ञापन
विटामिन बी6 की कमी कैसे पूरा करें?
 
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आहार के माध्यम से विटामिन बी6 की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है। मछली और मांस, आलू और अन्य स्टार्च वाली सब्जियां, मूंगफली, सोया, गेहूं के बीज, केले आदि में इस विटामिन की पर्याप्त मात्रा होती है। आहार में इन चीजों को शामिल करके विटामिन बी6 के अलावा शरीर के लिए आवश्यक अन्य कई पोषक तत्व आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। 




---------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed