वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। ज्यादातर देशों में ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट्स के कारण लोगों को संक्रमित पाया जा रहा है। हांगकांग इस समय संक्रमण की पांचवी लहर का सामना कर रहा है। यहां भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण खतरा जारी है, हालांकि गंभीर बात यह है कि देश के बच्चों को भी तेजी से संक्रमण की चपेट में देखा जा रहा है।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार संक्रमित हो रहे बच्चों में कुछ ऐसे लक्षण देखे जा रहे हैं जो काफी चिंता बढ़ाने वाले हैं। आमतौर पर ओमिक्रॉन वैरिएंट्स को कम गंभीरता वाला माना जाता रहा है, हालांकि हांगकांग में बच्चों में यह गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का भी कारण बन रहा है।
हांगकांग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमण का यह दौर अधिक चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। संक्रमित बच्चों में क्रुप रोग विकसित होता देखा जा रहा है, इसके अलावा कोविड-19 से ठीक हो चुके बच्चों में अस्पताल से छुट्टी के बाद भी लंबे समय तक कम से कम एक लक्षण बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक BA.4 और BA.5 से संक्रमित नए मामलों में 48.6 प्रतिशत जबकि BA.2.12.1 वैरिएंटस में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। आइए बच्चों में देखे जा रहे चिंताजनक लक्षणों के बारे में विस्तार से समझते हैं।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार संक्रमित हो रहे बच्चों में कुछ ऐसे लक्षण देखे जा रहे हैं जो काफी चिंता बढ़ाने वाले हैं। आमतौर पर ओमिक्रॉन वैरिएंट्स को कम गंभीरता वाला माना जाता रहा है, हालांकि हांगकांग में बच्चों में यह गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का भी कारण बन रहा है।
हांगकांग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमण का यह दौर अधिक चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। संक्रमित बच्चों में क्रुप रोग विकसित होता देखा जा रहा है, इसके अलावा कोविड-19 से ठीक हो चुके बच्चों में अस्पताल से छुट्टी के बाद भी लंबे समय तक कम से कम एक लक्षण बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक BA.4 और BA.5 से संक्रमित नए मामलों में 48.6 प्रतिशत जबकि BA.2.12.1 वैरिएंटस में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। आइए बच्चों में देखे जा रहे चिंताजनक लक्षणों के बारे में विस्तार से समझते हैं।