दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी पहली मरीज की पहचान के बारे में फिर से दावा किया गया है। इस दावे के अनुसार, चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस ने जिस महिला को अपना पहला शिकार बनाया, उसकी उम्र 57 साल है। वेई गुझियान नाम की यह महिला वुहान में झींगा बेचती है। अच्छी बात यह है कि करीब एक महीने इलाज के बाद इस बुजुर्ग महिला की जान बच गई और अब वह स्वस्थ है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल और अन्य मीडिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार इसका नाम सामने आने के साथ ही महिला को कोरोना का पेशेंट जीरो बताया जा रहा है। पेशेंट जीरो का मतलब, वह व्यक्ति जिसमें किसी बीमारी के लक्षण सबसे पहले देखे गए हों। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से:
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार यह महिला वुहान के हुआनैन सी-फूड मार्केट में 10 दिसंबर को झींगे बेच रही थीं। बताया जा रहा है कि एक सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल कर लौटने के बाद उसे सर्दी-जुकाम हो गया और वह बीमार हो गई। मालूम हो कि 31 दिसंबर को वुहान नगरपालिका स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस महिला का नाम अन्य 26 मरीजों के साथ जाहिर किया गया था। इन 27 में से 24 मरीज उसी सीफूड मार्केट से संक्रमित हुए थे। हालांकि बाद में कई विरोधाभासी रिपोर्ट में इस महिला के पेशेंट जीरो होने की बात को खारिज कर दिया गया था।
चीन की न्यूज वेबसाइट ‘द पेपर’ की रिपोर्ट के हवाले से इस महिला के बारे में खबर सामने आई थी, जिसके बाद ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और भारत की मीडिया एजेंसियों ने महिला के पेशेंट जीरो होने की रिपोर्ट की। वेई गुझियान नाम की इस महिला को कोरोना के पेशेंट जीरो होने को लेकर चीनी सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है। चीन की ग्लोबल मीडिया ने कोरोना वायरस के अमेरिकी सैन्य प्रयोगशाला में विकसित किए जाने का आरोप लगाया था। ग्लोबल मीडिया का दावा था कि विश्व मिलिट्री गेम्स के दौरान अक्तूबर में वुहान आया साइक्लिस्ट मजाट्जे बेनासी ही कोरोना वायरस का सोर्स था। चीन और अमेरिका दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे।
महिला वेई गुझियान के पेशेंट जीरो होने के बारे में इसी महीने के पहले सप्ताह में द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी खोजी रिपोर्ट में प्रकाशित किया था। इस रिपोर्ट में चीनी सरकार की आलोचना भी की गई थी। बीते 27 मार्च को यूरोप की कई मीडिया वेबसाइटों पर सूत्रों के हवाले से इस महिला के पेशेंट जीरो होने की रिपोर्ट प्रकाशित की।
एक महीने के इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से ठीक हुई महिला वेई गुझियान के मुताबिक, उसे हर बार ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम, वायरल फ्लू वगैरह हो जाता है। 10 दिसंबर को उसे सर्दी-जुकाम जैसा लगा और फिर अन्य बार की अपेक्षा ज्यादा थकान का अनुभव हुआ। वह पास के क्लीनिक में मेडिकली सलाह से दवा ली और फिर से अपने काम में लग गई।