लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Christmas Celebration Ideas: बच्चों के लिए बनाना है क्रिसमस खास और यादगार तो अपनाएं ये आइडियाज

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 25 Dec 2022 12:03 AM IST
क्रिसमस मनाने के आइडिया
1 of 5
Christmas Party Ideas: क्रिसमस आने वाला है। 25 दिसंबर को हर साल ईसाई धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व क्रिसमस मनाया जाता है। विश्व के कई देश क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं। क्रिसमस कई मायनों में अहम है। इसे साल का सबसे बड़ा दिन कहते हैं। इस दिन से रात छोटी और दिन बड़ा होने लगता है। इसके अलावा साल का आखिरी बड़ा त्योहार भी यही होता है। इसलिए लोग क्रिसमस के दिन को यादगार तरीके से मनाते हैं और बीते हुए साल को अलविदा कहते हैं। क्रिसमस को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सांता क्लॉज बच्चों के लिए तोहफे लेकर आते हैं। बच्चे सांता क्लॉज के इंतजार में रहते हैं। क्रिसमस ट्री सजाते हैं। इस दिन से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं, इसलिए भी बच्चे 25 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बच्चों के लिए क्रिसमस डे को यादगार और अधिक मजेदार बनाना चाहते हैं तो यहां इस दिन को मनाने के कुछ शानदार आइडियाज दिए जा रहे हैं।
क्रिसमस डे मनाने के आइडियाज
2 of 5
विज्ञापन
क्रिसमस ट्री मिलकर सजाएं

क्रिसमस डे बिना क्रिसमस ट्री के अधूरा है। इसलिए क्रिसमस डे मनाने के लिए बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस ट्री डेकोरेट करें। बच्चे बहुत उत्साह के साथ क्रिसमस ट्री की सजावट करेंगे और उनका इस काम में मन भी लगेगा। अपने बच्चे के साथ ही आस पड़ोस के बच्चों को भी शामिल करें। सोसायटी का एक शानदार क्रिसमस ट्री तैयार कर सकते हैं, जहां शाम में बच्चों के लिए छोटी सी पार्टी का आयोजन भी किया जा सकता है।
विज्ञापन
क्रिसमस डे मनाने के आइडियाज
3 of 5
क्रिसमस केक बनाएं

त्योहार के मौके पर कुछ मीठा खाना तो बनता है। क्रिसमस के मौके पर आप बच्चों के लिए केक बना सकते हैं। क्रिसमस केक बनाना आसान भी है। प्रयास करें कि केक बनाते समय छोटे छोटे कामों में बच्चों की मदद लें ताकि वह भी केक बनाने को अपनी उपलब्धि की तरह से लें। शाम में बच्चों के साथ क्रिसमस केक का लुत्फ उठाएं।
क्रिसमस डे मनाने के आइडियाज
4 of 5
विज्ञापन
तोहफे हैं जरूरी

क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज बच्चों के सो जाने के बाद उनके लिए तोहफे छोड़कर जाते हैं। भारत हो या अन्य कोई देश, सभी जगह बच्चे इसी कहानी को सुनते आ रहे हैं और इस आस में रहते हैं कि सांता क्लाॅज उनके लिए भी तोहफे लाएंगे। बच्चों की उम्मीद को बनाए रखें। क्रिसमस पर उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दें। क्रिसमस ट्री के पास या बच्चे के तकिए के पास उनका तोहफा रख सकते हैं। अचानक से बच्चा अपने लिए तोहफा देखकर बहुत खुश हो जाएगा। बजट में तोहफे दे सकते हैं, जरूरी नहीं कि गिफ्ट महंगा ही हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिसमस डे मनाने के आइडियाज
5 of 5
विज्ञापन
किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएं

सबसे जरूरी है कि त्योहार के मौके पर अपने बच्चे को कुछ ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें जो उनके लिए मानवता का सबक भी हो और जिसे करके उन्हें खुशी महसूस हो। इसलिए क्रिसमस के दिन अपने घर पर काम करने वाले के बच्चे, गार्ड या आसपास के इलाके में रहने वाले छोटे गरीब बच्चों से मिलें। अपने बच्चे को उन गरीब बच्चों से मिलाएं और उन्हें तोहफे या जरूरत का सामान देकर किसी गरीब का त्योहार भी अच्छा बनाएं। जब किसी छोटे गरीब बच्चे के चेहरे पर आपके कारण मुस्कान आएगी तो आपका बच्चा भी सुकून महसूस करेगा और इस तरह के कामों को लेकर प्रोत्साहित होगा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;