कुशीनगर जिले के खड्डा रेंज अंतर्गत शाहपुर नौका टोला में नेपाल राष्ट्र के चितवन गिद्ध संरक्षण से केंद्र से भटकर आ गया था। यह गिद्ध मंगलवार को ग्रामीणों को मिला था। इनकी सूचना पर खड्डा रेंज के वनकर्मियों ने उसे कब्जे में लेकर रेंज परिसर लाए थे।
यहां गिद्ध का स्वास्थ्य परीक्षण कर मांस खिलाया गया। गिद्ध के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डीएफओ कुशीनगर वीसी ब्रह्मा के नेतृत्व में वनकर्मियों ने बृहस्पतिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे निचलौल रेंज अंतर्गत बैठवलिया बीट के अर्जुनही कंपार्ट नंबर दो में गिद्ध को छोड़ दिया।
निचलौल रेंजर जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक गिद्ध नेपाल राष्ट्र के चितवन गिद्ध संरक्षण केंद्र से भटकर कुशीनगर जिले के खड्डा रेंज में चला आया था। लॉकडाउन में पर्याप्त भोजन न मिलने के कारण गिद्ध कमजोर होकर जमीन पर गिर गया था।
चितवन गिद्ध संरक्षण केंद्र द्वारा गिद्ध के पीठ एवं पंख पर जीपीएस टैंग लगाकर नंबरिंग की गई है। इसे अर्जुनही जंगल में छोड़ा गया है जबकि एक एक सप्ताह पहले इसी जंगल में एक और गिद्ध छोड़ा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि गिद्ध को प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र द्वारा संरक्षित करते हुए टैग व जीपीएस लगाकर छोड़ा गया है। जीपीएस ट्रैकर के माध्यम सें उसकी लोकेशन व गतिविधियों की जानकारी कर डाटा तैयार किया जाता है। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव, बीके सिंह, इंद्रजीत यादव, नर्देश्वर, घनश्याम राय आदि मौजूद रहे।