साल 2022 खत्म होने को है। साल के आखिरी महीने दिसंबर में पूरे साल की बातें होती है। फैशन के लिहाज से देखा जाए तो इस साल काफी एक्सपेरिमेंट देखने को मिले। खासतौर पर इंडियन कपड़ों के साथ डिजाइनर से एक्सपेरिमेंट किया। जिसे फिल्म और टीवी की हसीनाओं ने अपने खूबसूरत अंदाज के साथ पहना। फिल्मी हसीनाओं को ऐसे कपड़ों में तैयार देख साधारण लड़कियां भी खूब इंप्रेस हुईं और पसंद किया। हम बात कर रहें क्रॉप टॉप, पलाजो और केप सेट की, जिसे लगभग सारी टॉप क्लास एक्ट्रेस ने पहना।
वेडिंग सीजन से लेकर फेस्टिव सीजन तक ये आउटफिट काफी ज्यादा चले। तो चलिए देखें केप श्रग के साथ मैच पलाजो और क्रॉप टॉप के साथ किस तरह का एक्सपेरिमेंट देखने को मिला।
केप सेट
रश्मिका मंदाना ने क्रॉप टॉप और पलाजो के साथ केप डिजाइन के श्रग को चुना था। इंडियन फ्यूजन वियर में उनका ये लुक काफी खूबसूरत दिख रहा था। वहीं प्रिटेंड डिजाइन का ये केप सेट काफी सारी एक्ट्रेस को पसंद आया।
जान्हवी कपूर
बांधनी प्रिंट के श्रग संग क्रॉप टॉप और पलाजो सेट को जान्हवी कपूर ने खूबसूरती के साथ पहना है। उनका स्टाइल इस आउटफिट के साथ खूबसूरत दिख रहा था। क्रॉप टॉप और पलाजो के साथ लांग श्रग को कैजुअल से लेकर वेडिंग वियर के रूप में फिल्मी हसीनाओं ने पहना।
कृति सेनन
फुल स्लीव लांग जैकेट के साथ क्रॉप टॉप और पलाजो सेट को कृति वेडिंग फंक्शन के लिए पहनकर रेडी हुई थी। जिसमे वो उनका काफी खूबसूरत दिख रहा था। शादी के मौके पर इस तरह के फ्यूजन वियर के साथ आप भी ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।
क्रॉप टॉप संग पलाजो के साथ दिखा एक्सपेरिमेंट
इंडियन वियर में क्रॉप टॉप और पलाजो के साथ काफी सारी एक्सपेरिमेंट देखने को मिले। लांग जैकेट के साथ दुपट्टे को मैच कर जान्हवी कपूर, अनन्या पाडें ने फ्यूजन वियर को पहना। जो कि बेशक खूबसूरत दिख रहा था।