शिल्पा शेट्टी कुंद्रा वैसे तो हर तरह के परिधानों में खूबसूरत लगती हैं लेकिन भारतीय परिधानों में उनकी सुंदरता का जवाब नहीं, खास कर साड़ी में। शिल्पा शेट्टी का साड़ी स्टाइल काफी फेमस है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक में कई बार नजर आ चुकी हैं। वो जिस तरह से साड़ी को वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल में पहनती हैं उसका हर कोई कायल हैं। शिल्पा शेट्टी इंडो वेस्टर्न साड़ियों के अलावा कभी रफल साड़ी तो कभी ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आ जाती हैं। इसी कड़ी में शिल्पा शेट्टी का एक नया साड़ी लुक सामने आया है, जिसमें उन्होंने पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। ये साड़ी देखने में बहुत ही खूबसूरत है। अगर आप भी शिल्पा की रफल और ऑर्गेंजा साड़ी कलेक्शन को अपने वॉडरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि शिल्पा शेट्टी की साड़ियों की कीमत कितनी है। अलग अलग स्टाइल की साड़ी के दाम भी अलग हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने पिंक कलर की साड़ी में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में शिल्पा ने जो साड़ी पहनी है वह ऑर्गेंजा फैब्रिक की है। इस साड़ी के साथ शिल्पा ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। शिल्पा की साड़ी में पिंक कलर की ही कढ़ाई की गई है। उन्होंने साड़ी के साथ कमर पर साड़ी के ही फैब्रिक से बैल्ट कैरी किया हुआ है। मेकअप की बात करें तो शिल्पा ने आँखों में कोहल लाइनड आईलाइनर, मस्कारा अप्लाई किया है। उन्होंने पोनी टेल बना रखा है। एक्ससेरीज में चंकी ज्वेलरी और फिंगर रिंग्स कैरी कर रखा है। इस साड़ी की कीमत 52,500 रुपये बताई जा रही है। शिल्पा ने जो साड़ी पहनी है उसे आप फेमस इंडियन डिजाइनर रिद्धिमा भसीन की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
शिल्पा ने पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी कैरी की है। उसके साथ फ्लोरल प्रिंट का स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है। लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए शिल्पा ने पर्ल नेकलेस और पर्ल ड्रॉप ईयररिंग्स पहना हुआ है। शिल्पा के इस लुक में मेकअप की बात करें तो स्मोकी आईज, ब्लशर और रेड लिपस्टिक कैरी किया है। शिल्पा की इस साड़ी की कीमत 30,000 रुपए है।
शिल्पा शेट्टी ने ब्राइट ऑरेंज रंग की कॉकटेल साड़ी कैरी की है। इस साड़ी के साथ उन्होंने उसी रंग की चमड़े की बेल्ट पहन रखी है। साथ ही मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और एक्सेसरीज के तौर पर लंबे इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना है। इस कॉकटेल साड़ी की कीमत 25,500 रुपये है।
शिल्पा ने ब्लू और रेड रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें फूलों के प्रिंट बने हुए हैं। साथ ही वी नेकलाइन का ब्लाउज पहन रखा है। उन्होंने इस खूबसूरत लुक को पारंपरिक चोकर, चूड़ियों से कम्पीट किया है। अपने मेकअप के लिए उन्होंने विंग्ड आईलाइनर और न्यूड ब्राउन लिपस्टिक कैरी किया है।