मौनी रॉय टीवी की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं, जिन्होंने अपने स्टाइल और लुक्स से लोगों को अपना फैंस बनाया है। बेहद स्लिम फिगर के साथ मौनी अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। अपने खास अंदाज की तस्वीरें मौनी अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। टीवी पर नागिन बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मौनी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार मौनी रॉय को फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। जिसमे वो अपने खास वैंप वाले अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर गईं।
वहीं बात जब मौनी के लुक्स की आती है तो मौनी उसमे भी नंबर एक हैं। साड़ी हो या लहंगा, मौनी केवल देसी लुक में ही कहर नहीं ढाती बल्कि बोल्ड आउटफिट में भी हसीना का गजब का अंदाज देखने को मिलता है। मौनी का लेटेस्ट लुक सामने आया है। जहां वो फोटोग्राफरों के कैमरे में कैद हुईं।
दरअसल, काम के सिलसिले में निकली मौनी रॉय ने मिडी ड्रेस पहन रखी थी। गुलाबी रंग की इस ड्रेस पर काले रंग के फूलों वाले प्रिंट थे। जबकि यू शेप नेकलाइन के साथ इस ड्रेस की नूडल्स स्लीव और बैकलेस डिजाइन इसे खास बना रही थी। वहीं इस ड्रेस की टाइट फिटिंग मौनी को हॉट लुक दे रही थी। हालांकि मौनी इस ड्रेस को पहनकर थोड़ा सा असहज होते भी दिखीं।
सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में मौनी कार से उतरते ही जबरदस्त टाइट फिटिंग ड्रेस को ठीक करने लगी। हालांकि इस टाइट फिटिंग ड्रेस को चलने लायक बनाने के लिए पीछे की तरफ बैकपर लंबा कट लगाया गया था। उसके बावजूद ड्रेस के साथ मौनी खुद को एडजस्ट करते दिखीं।
हालांकि मौनी इस ड्रेस में हमेशा की तरह ही कमाल दिख रही थीं। खुले वेवी बाल और मॉव शेड की लिपस्टिक के साथ मौनी ने मेकअप कंप्लीट किया था। जिसके साथ ब्लैक हैंडबैग और ब्लैक शेड्स परफेक्ट लग रहे थे। वहीं कंफी और कूल लुक देते हुए मौनी ने गुलाबी और काले रंग की ड्रेस के साथ सफेद रंग के स्नीकर पेयर किए थे। जिस पर काले और लाल रंग की डिजाइन भी दिख रही थी।