दिवाली उत्सव का वैसे तो हर दिन ख़ास है। कुबेर जी की पूजा से शुरू होने वाले इस पर्व में श्री गणेश और माता लक्ष्मी जी की पूजा होती है। विष्णु जी के दोनों अवतारों श्री कृष्ण और श्री राम जी की भी पूजा की जाती है। लेकिन पांच दिन में सबसे आखिरी दिन भाई बहनों का होता है। भाई दूज में बहने अपने भाइयों के लिए पूजा करती हैं। उनके माथे पर तिलक करती हैं। वहीं भाई भी बहनों के लिए तोहफे लाते हैं। भाई और बहन के रिश्ते के इस खास पर्व को लड़कियां सबसे उत्साह के साथ मनाती हैं। भाई दूज में लड़कियां अपने बेस्ट लुक में दिखना चाहती हैं। आखिर साल में दो ही दिन तो भाई बहन के नाम होते हैं। अगर इस भाई दूज आप भी एकदम परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो कुछ आसान से टिप्स हैं। सबसे पहले तो भैया दूज के दिन कोई भी एथनिक आउटफिट पहनें। मौके के मुताबिक एथनिक कपड़े आपके लुक को अपने आप ही खास बना देते हैं। एथनिक कपड़ों में आपके पास कई विकल्प हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस भैया दूज परफेक्ट दिखने के लिए पहन सकते हैं कौन से एथनिक आउटफिट्स।
क्राॅप टाॅप के साथ शरारा
लड़कियां अपने एथनिक आउटफिट को माॅर्डन टच देना पसंद करती हैं। वह पारंपरिक कपड़े को कैरी करना चाहती हैं लेकिन साथ ही उसमें स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना भी चाहती हैं. ऐसे में आप शरारा के साथ अपने क्राॅप टाॅप को पेयर कर सकती हैं। इस पर क्रैप भी टीमअप कर सकती हैं।
स्कर्ट और प्रिंटेड लहंगा
लहंगा काफी खूबसूरत लुक देता है लेकिन फेस्टिवल में काफी सारे काम होते हैं। ऐसे में घर पर लहंगा कैरी करके काम करने में आप असहज हो सकती हैं। लहंगे की जगह घाघरा, लॉन्ग स्कर्ट आदि पहन सकती हैं। स्कर्ट में भी कई विकल्प और डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है। आप प्रिंटेड या फ्लोरल लहंगा स्टाइल की स्कर्ट पहन सकती हैं। कुर्ता के साथ या चोली के साथ इसे पेयर करें। पेपलम टाॅप, जैकेट ब्लाउज संग भी टीमअप कर सकती हैं।
एथनिक कुर्ता सेट
स्टाइलिश एथनिक कुर्ते के साथ प्लाजो, पैंट, लेगिंग, सलवार अपने कम्फर्ट के मुताबिक स्टाइल कर सकती हैं। वैसे गरारा, प्लाजों इन दिनों सबसे ज्यादातर लड़कियों की पसंद बने हुए हैं। फेस्टिव लुक के लिए ये स्टाइल परफेक्ट भी रहेगा।
ट्रेंडी साड़ियां
अगर आपको भाई दूज के मौके पर साड़ी पहननी है तो भारी भरकम साड़ियों की बजाए रफल, ऑर्गेंजा, शिफोन की साड़ी कैरी कर सकती हैं। हल्की साड़ी पहनने के साथ ही उसके कलर पर भी ध्यान दें। आप इंडो वेस्टर्न साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।