सर्दियों में रूखी त्वचा लगभग हर इंसान को परेशान करती है। खासतौर पर नहाने के बाद त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है। वजह है गर्म पानी। ज्यादातर लोग सर्दियों में गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। जिसकी वजह से त्वचा का बचा हुआ मॉइश्चर भी खत्म हो जाता है। वहीं साबुन त्वचा को और रूखा बना देता है। नहाने के बाद त्वचा के रूखेपन से परेशान रहती हैं तो साबुन की जगह होममेड उबटन को इस्तेमाल करें। ये त्वचा का मॉइश्चर खत्म नहीं होने देगा और गर्म पानी से नहाने बावजूद त्वचा सॉफ्ट बनी रहेगी। तो चलिए जानें कौन सा होममेड उबटन साबुन की जगह इस्तेमाल करें।