आजकल चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए रंग-बिरंगे लेंस आंखों में लगाने का ट्रेंड काफी जोरों पर है। वहीं कुछ महिलाएं नजर कमजोर होने पर भी पार्टी वगैरह में कॉन्टेक्ट लेंस लगाती है। ऐसे में जरूरी है आंखों के मेकअप के समय कुछ सावधानियां रखी जाएं। क्योंकि ये चेहरे को खूबसूरत तो दिखाते हैं लेकिन जरा सी लापरवाही आपकी आंखों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। तो चलिए जानें कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर मेकअप करते समय कौन सी सावधानी रखनी चाहिए।