बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जो रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के बीच में अपनी खास जगह बना लेती हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म देखने का इंतजार करते रहते हैं। फिल्म चाहे किसी अच्छे स्टार कास्ट पर बनी हो या अच्छे कंटेंट पर। एक बार फैंस को कुछ भा जाए तो वह फिल्म को देखने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। यह नहीं देखते कि फिल्म का टिकट कितना महंगा है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके टिकट 1500 रुपये से भी महंगे थे।
पठान
किंग खान के फैंस अक्सर उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, लेकिन फिल्म 'पठान' से पहले शाहरुख की खुमारी उनके फैंस पर काफी अलग तरह से चढ़ रही है। गौरतलब है कि फिल्म 'पठान' को देखने के लिए किंग खान के फैंस हजारों रुपये खर्च करके फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट्स खरीद कर रहे हैं। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में 'पठान' का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिक रहा है। आश्चर्य की बात है कि इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो हाउसफुल हैं।
बाहुबली 2
बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली 2’ के टिकट दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में 2400 रुपये के थे। इसके बावजूद लोगों ने वह मूवी देखी, लेकिन फिल्म देखने के बाद उनका पैसा वसूल हो गया था। फिल्म में प्रभास के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।
ए दिल है मुश्किल
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की फैन फॉलोइंग काफी है। उनके फैंस उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के टिकट का रेट 2200 रुपये था। दर्शकों ने इस फिल्म को देखकर इसे हिट लिस्ट में शामिल कर दिया था। यह वह समय था, जब रिलीज से पहले ही टिकट के रेट बढ़ा दिए गए थे।
सुल्तान
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। बता दें कि सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने दर्शकों की खूब तारीफ बटोरी थीं। उस समय इस फिल्म को देखने के लिए फैंस 1800 रुपये तक का टिकट खरीद रहे थे। सुलतान ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था और हिट लिस्ट में शामिल हो गई थी।