देश के पहले सैटेलाइन चैनल का तमगा पाने वाले जी टीवी को टीआरपी की जंग में ऐतिहासिक कहानियों ने ही विजय दिलाई है। चाहे वह धारावाहिक ‘जोधा अकबर’ रहा हो या फिर धारावाहिक ‘झांसी की रानी’। देसी कहानियों के कलेवर ने हर बार जी टीवी को मेट्रो और छोटे शहरों से हर बार करीब से जोड़ा है। जी टीवी एक बार फिर एक ऐतिहासिक धारावाहिक लेकर आया है। चैनल प्रबंधन को उम्मीद है कि ये धारावाहिक एक बार फिर जी टीवी को टीआरपी की पायदान पर ऊपर ले जाने में सफल रहेगा। कहानी है भी दिलचस्प क्योंकि ये कहानी है पेशवा बाजीराव बल्लाल की पत्नी काशीबाई की। बाजीराव जिन दिनों अलग अलग दिशाओं में अपनी विजय पताका फहराने निकले थे, उनकी पत्नी ने अपनी जनता के हित के लिए न सिर्फ तमाम जतन किए बल्कि मौका पड़ने पर अपनी इस जनता के लिए ही उन्होंने कुर्बानियां भी दीं।
इतिहास कहता है कि 18वीं सदी में मुगल काल की समाप्ति के बाद मराठा साम्राज्य ने तमाम दिग्गज हस्तियों को देखा। उसी समय पर आधारित यह धारावाहिक लाड़-प्यार में पली एक नन्हीं लड़की का सफर दर्शाता है, जो आगे चलकर एक कुशल एवं उत्कृष्ट शासक बनीं और पेश्विन बाई कहलाईं। इस धारावाहिक में नौ साल की प्यारी आरोही पटेल नन्हीं काशीबाई का रोल निभा रही हैं। मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव का रोल निभा रहे हैं वेंकटेश पांडे, जो जी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ के जरिये पहले ही अपनी खास पहचान बना चुके हैं। काशीबाई और बाजीराव के हजारों रंग समेटता यह धारावाहिक इस कहानी के सिरे दोनों के बचपन से पकड़ता है और दोनों की नादानियों, परेशानियों और हैरानियों के साथ आगे बढ़ता है।
धारावाहिक ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ की भव्य लॉन्चिंग महाराष्ट्र के करजत स्थित कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई के स्टूडियो में हुई। इस दौरान शो के प्रमुख किरदारों और काशीबाई एवं बाजीराव के परिवारों की भूमिका निभा रहे कलाकारों को बड़े भव्य अंदाज में प्रस्तुत किया। शो के लॉन्च पर पालकी से लेकर घुड़सवारी करते हुए एंट्री करने तक हर प्रस्तुति देखने लायक थी जो यहां मौजूद लोगों को 18वीं सदी के मराठा साम्राज्य के दौर की झलक दिखाने में कामयाब रही। इस दौरान काशीबाई की अष्टमी प्रस्तुति और बाजीराव के तलवारबाजी प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर पुणे से आए काशीबाई के वंशज चास्कर परिवार को भी सम्मानित किया गया।
धारावाहिक में काशीबाई के बचपन का किरदार निभा रहीं आरोही पटेल ने कहा, ‘‘जब मुझे यह बताया गया कि मैं धारावाहिक ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ में काशीबाई का लीड रोल निभाऊंगी तो मैं बहुत उत्साहित भी थी और काफी नर्वस भी। यह मेरा अब तक का पहला शो है और मैं देश के गौरवशाली इतिहास का इतना प्रतिष्ठित किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। हमारी टीम ने काशीबाई के किरदार में उतरने में मेरी काफी मदद की और बहुत अच्छी तरह मेरा ख्याल रखा। मैंने इस शो के एक सीक्वेंस के लिए घुड़सवारी भी सीखी।”
धारावाहिक ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ में बाजीराव का किरदार निभा रहे वेंकटेश पांडे कहते हैं, ‘‘मैं महान मराठा शासक बाजीराव का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे गर्व है कि मुझे इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाने का मौका मिला। बाजीराव का सख्त एवं उत्साही व्यक्तित्व और उनकी गंभीरता उन्हें उनकी उम्र के बाकी लोगों से अलग बनाती है और इसी तरह आगे चलकर वो एक महान शासक बने। मैं पहली बार किसी शो में लीड रोल निभाने जा रहा हूं तो मेरे लिए यह एक बड़ी चुनौती है।” धारावाहिक ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाल’ का प्रीमियर 15 नवंबर को हो चुका है। इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे जी टीवी पर होगा।